ननि पर 21 करोड़ रु. बकाया, बिजली अमले ने स्ट्रीट लाइट नहीं की चालू

ननि पर 21 करोड़ रु. बकाया, बिजली अमले ने स्ट्रीट लाइट नहीं की चालू
ननि पर 21 करोड़ रु. बकाया, बिजली अमले ने स्ट्रीट लाइट नहीं की चालू

शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों की सड़कें अँधेरे में डूबीं, जनता हुई परेशान, बिना टाइमर वाली स्ट्रीट लाइट को सर्विस देने बिजली अधिकारियों का इनकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम द्वारा बिजली बिल की बकाया राशि 21 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किए जाने और लगातार अधिकारियों को चक्कर लगवाए जाने के बाद आखिरकार शुक्रवार को बिजली अमले ने स्ट्रीट लाइट चालू नहीं की। नतीजन शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों की सड़कें अँधेरे में डूबी रहीं। जहाँ कहीं भी बिना टाइमर वाली स्ट्रीट लाइट लगी है उन क्षेत्रों में पूरी तरह से अँधकार रहा। हालाँकि जहाँ कहीं सड़क के बीच टाइमर वाली स्ट्रीट लाइट लगी है वहाँ की सप्लाई चालू है। बिजली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक नगरनिगम बिल की राशि का भुगतान नहीं करेगा तब तक बिजली अमला उन्हें सर्विस नहीं देगा। इतना ही नहीं अब स्ट्रक्चर निकालकर पंचनामा की भी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल नगर निगम और बिजली विभाग के बीच बिल की राशि को लेकर मचे घमासान का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।
ये क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित - विद्युत अमले द्वारा शुक्रवार को स्ट्रीट लाइट चालू नहीं किए जाने से बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, राइट टाउन, नौदराब्रिज, सिविक सेंटर, करमचंद चौक, अधारताल, शोभापुर, शिव नगर, संजीवनी नगर, गढ़ा, रांझी सहित शहर के अन्य हिस्सों की स्ट्रीट लाइटें पूरी बंद रहीं। 
ट्टनगर निगम और विद्युत मंडल के बीच बिल को लेकर कुछ गलतफहमियाँ हैं, जिन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निगम हर माह करोड़ों रुपए बिल के रूप में भुगतान करता है, उसके बाद भी यदि मंडल बिजली काटने की कार्रवाई कर रहा है तो ये गलत है।
संदीप जीआर, निगमायुक्त
52 पंपों में बिजली चोरी कर उपयोग - बिजली अधिकारियों की मानें तो नगर निगम के पंपों में तो डारेक्ट तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। करीब ऐसे 52 कनेक्शन हैं जहाँ बिजली चोरी कर उपयोग किया जा रहा है। इन अधिकारियों का कहना है कि निगम के अधिकारियों को इन सभी स्थानों में वैध कनेक्शन लेने कहा गया इसके बाद भी नहीं लिया जा रहा है। इन सभी स्थानों में बिजली चोरी के प्रकरण बनाए जाएँगे। 
इनका कहना है
बिल के 21 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किए जाने के कारण स्ट्रीट लाइटें चालू नहीं की गईं हैं। निगम अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है फिर भी बिल जमा नहीं किया जा रहा है।
सुनील त्रिवेदी, एसई सिटी

Created On :   27 March 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story