- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिना जरूरत या ज्यादा कीमत पर सामान...
बिना जरूरत या ज्यादा कीमत पर सामान खरीदकर रेलवे को लगाया 22 करोड़ का चूना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी कंपनियों से मिलीभगत कर बिना जरूरत या ज्यादा कीमत पर सामानों की खरीदारी कर रेलवे को 22 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें कुर्ला में तैनात तत्कालीन वरिष्ठ विभागीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर वेद प्रकाश भी शामिल हैं। मामले में आरोपियों से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छानबीन में खुलासा हुआ कि कई मामलों में जीईएम पोर्टल के जरिए खरीदारी हुई है लेकिन आरोपी जानबूझकर जरूरत के सामानों का नाम ऐसा लिखते कि वह दूसरों को समझ में न आए और जिन कंपनियों से उनकी मिलीभगत है वहीं इसके लिए टेंडर भरें। सीबीआई की प्राथमिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ज्यादातर टेंडर कुछ खास सप्लायर्स को ही दिए गए। कुल मिलाकर अधिकारियों ने निजी कंपनियों और सप्लायरों से मिलीभगत कर रेलवे को 22 करोड़ 60 लाख रुपए का चूना लगाया और बदले में उनसे घूस ली। वेद प्रकाश के अलावा मामले में कुर्ला के तत्कालीन असिसटेंट डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विजय कुमार, विद्याविहार के सीनियर मैटेरियल मैनेजर सुरेश कापरे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुरेशचंद्र बरिया, डीडी सोरटे, विद्याविहार के चीफ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट एचएस गोम्स व अंजलि गुप्ता और कुर्ला के डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अरुण प्रताप श्रीराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   14 Feb 2022 9:42 PM IST