- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिले में घुस रहे धान भरे 22 ट्रक...
जिले में घुस रहे धान भरे 22 ट्रक रोके, 2 किए गए जब्त
बॉर्डर पर दस्ता किया गया, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर सीमा पर बनाई चैक पोस्ट
डिजिटल डेस्क सिवनी । उपार्जन में खपाने के लिए दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाली धान पकडऩे के लिए शुक्रवार को भी अफसरों ने जगह-जगह धावा बोला। अपने इलाकों में एसडीएम, तहसीलदार पुलिस बल के साथ घूमे, वहीं कलेक्टर ने भी अपना काफिला दौड़ाया। बालाघाट से जिले की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे धान भरे 22 ट्रकों को कलेक्टर ने रूकवा दिया। इनके दस्तावेज व लोड धान की क्वालिटी भी मौके पर चैक की गई। लखनादौन एसडीएम की टीम ने भी आदेगांव में यूपी से धान लेकर आए 2 ट्रक जब्त किए हैं। मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर सहित छिंदवाड़ा जिले से लगी सीमाओं में चैक पोस्ट बना दी गई है। महाराष्ट्र से घटिया चावल लाए जाने की आशंका पर खवासा बॉर्डर पर भी टीम तैनात कर दी गई है।
रूट बदलकर घुस रहे थे
बाहर से घटिया धान लाकर उपार्जन में खपाए जाने के मामले में बालाघाट जिला प्रशासन भी सख्त रवैया अपनाए हुए है। दो दिन से सिवनी जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बालाघाट में चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराकर 22 ट्रक रूट बदलकर बालाघाट जिले के कंजई से उगली के रास्ते जिले में घुसने जा रहे थे। उगली-कंजई के बीच शुक्रवार को ही चेकपोस्ट भी बनाई गई है। बताया गया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को जिले में धान भरे ट्रकों के घुसने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने निर्देश देकर ट्रकों को सीमा में रूकवा दिया।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर
22 ट्रकों को जिले की सीमा में रूकवाने के बाद कलेक्टर डॉ. फटिंग अफसरों के साथ खुद मौके पर पहुंच गए। धान भरे सभी ट्रकों के दस्तावेज की जांच की गई, वहीं ट्रकों में भरी धान की क्वालिटी भी कलेक्टर ने खुद जांची। उनके निर्देश पर अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। ट्रकों को रोके जाने की सूचना बालाघाट जिला प्रशासन को भी दे दी गई है। कलेक्टर के साथ मौके पर पहुंचने वाले अफसरों में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक डीएस कटारे भी मौजूद रहे।
आदेगांव में दो ट्रक जब्त
लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने बताया कि नरसिंहपुर के रास्ते जिले में घुसे धान से भरे दो ट्रक जब्त किए गए हैं। दोनों ट्रक यूपी से धान लेकर आए थे। आदेगांव में दोनों ट्रकों को रोककर जांच की गई तो वाजिब दस्तावेज नहीं पाए गए। दोनों ट्रकों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। उनके दस्तावेजों का परीक्षण आदि जांच की जा रही है। सिवनी से बरघाट रोड पर सेलुआ गांव के पास धान भरे 15 ट्रकों को रोके जाने की जानकारी सामने आई है। उक्त सभी ट्रक यूपी से धान लेकर जिले में आए हैं। इन ट्रकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जगह-जगह औचक जांच
धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ लेने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भोपाल से मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है। एसपी कुमार प्रतीक ने भी थाना प्रभारियों व अफसरों को एक्टिव कर दिया है। कलेक्टर डॉ. फटिंग के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें जगह-जगह औचक जांच कर रही हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के लगभग 5 दर्जन सर्वेयर भी औचक निरीक्षण में जुटे हैं। शुक्रवार को भी यह क्रम जारी रहा।
24 घंटे ट्रकों पर नजर
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर पड़ोसी जिले से लगी सीमाओं पर चेक पोस्ट बना दी गई है। केवलारी एसडीएम अमित ब्रम्हरौलिया ने भी शुक्रवार से मंडला जिले व बालाघाट जिले से लगी सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर 24 घंटे के लिए अमला तैनात कर दिया है। नैनपुर के पहले व उगली के आगे कंजई में बालाघाट मार्ग पर चेकपोस्ट बनाई गई है। खवासा बॉर्डर पर भी कुरई एसडीएम सोनल सिडाम ने शुक्रवार से अमला तैनात करा दिया है। कुरई तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर तीन पालियों में तैनाती की गई है, जो 24 घंटे काम करेगी। अमले के साथ पुलिस को भी लगाया गया है।
Created On :   5 Dec 2020 6:03 PM IST