- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 23 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नती के...
23 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नती के बाद तबादला, मदने बने नागपुर के डीसीपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने 23 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए उनका तबादला कर दिया है। उपअधीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के ज्यादातर अधिकारियों को पदोन्नति देकर पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अश्विनी पाटील व राहुल मदने को नागपुर में बतौर पुलिस उपाआयुक्त (डीसीपी) तैनात किया गया है। शिलवंत नांदेडकर को औरंगाबाद का डीसीपी बनाया गया है। पियूष जगताप को यवतमाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। बाबूराव महामुनी बुलढाणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। जयंत बजवले मीरा भाईंदर वसई विरार में डीसीपी तैनात किए गए हैं। अशोक वीरकर को पदोन्नति दे दी गई है लेकिन अभी तक पोस्टिंग नहीं दी गई है। प्रशांत परदेशी को डीसीपी मंत्रालय सुरक्षा, प्रीति टिपरे को डीसीपी डायल 112 नई मुंबई, समीर शेख-एसपी, राज्य नियंत्रण कक्ष, रीना जनबंधू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, अश्विनी पाटील को डीसीपी -एसआईडी, अमोल गायकवाड को समादेशक, भारत रिजर्व बटालियन, कल्पना भराडे को प्राचार्य-अपारंपरिक अभियान प्रशिक्षण केंद्र, नागपुर, ईश्वर कातकडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंडारा, प्रीतम यावलकर को एसपी-साइबर सुरक्षा मुंबई, अर्चना पाटील को एसपी, राज्य अनुसूचित जाती आयोग, दत्ता तोटेवाड को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष कृति), शीतल झगड़े व रत्नाकर नवले और पंकज शिरसाट को डीसीपी एसआईडी, नवनाथ ढवले को डीसीपी ठाणे शहर और सागर कवडे को आतंकवाद निरोधक दस्ते में बतौर एसपी तैनात किया गया है।
Created On :   2 Nov 2022 9:53 PM IST