लोडिंग वाहन पलटने से 24 मजदूर घायल -रोपा लगाने जा रहे थे सभी 

24 laborers injured due to overturning of loading vehicle - all were going to plant
लोडिंग वाहन पलटने से 24 मजदूर घायल -रोपा लगाने जा रहे थे सभी 
लोडिंग वाहन पलटने से 24 मजदूर घायल -रोपा लगाने जा रहे थे सभी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  लोडिंग पिकअप वाहन  पलटने से उसमें सवार 24 मजदूर घायल हो गए । ये सभी समीप के गांव में रोपा लगाने जा रहे थे । पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना मझोली अंतर्गत आज  सुबह 9 बजे ग्राम मोहनिया के आगे  देवरी अमगवॉ मे एक्सीडेंट होने  एवं घायलो को उपचार हेतु शासकीय मझोली अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुचंी पुलिस को ग्राम कोटवार संतोष दाहिया ने पूरी जानकारी दी ।उसने बताया कि मोहनिया के आगे बाहय खेत के पास लोडिंग पिकअप एमपी 11 जी 4598 जिसमें रोपा लगाने के लिये सवार होकर मजदूर जा रहे थे, के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये वाहन को पलटा दिया । वाहन पलटने से  पिकअप मे सवार  सोमा बाई, पूजा रैकवार, ज्योति रैकवार, भारती भूमिया, आरती ठाकुर, विकास भूमिया, बबली चैधरी, आशीष सेन, सुरेन्द्र चक्रवर्ती, भानू भूमिया, छोटू चक्रवर्ती, नीलू चोधरी, रजनी भूमिया, कल्लू बाई चैधरी, अनीता चैधरी, दुर्गेश भूमिया, जितेन्द्र भूमिया, नंदनी चक्रवर्ती, प्रीति सेन, शिवानी  तथा सोनम सभी निवासी ग्राम हटौली को चोटे आ गयी हेै। चोट अधिक होने से सोनम भूमिया को जबलपुर रिफर कर दिया गया है। शेष को साधारण चोटें है। रिपोर्ट पर लोडिंग  पिक्रअप क्रमंाक एमपी 11 जी 4598 के चालक के विरूद्ध धारा 279,337 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
 

Created On :   3 Aug 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story