- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शुक्रवार को लगे लगभग 10 हजार टीके -...
शुक्रवार को लगे लगभग 10 हजार टीके - 45 + की 24 फीसदी आबादी को मिला टीके का पूर्ण कवच, 44 फीसदी ने लिया पहला डोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मार्च माह की शुरुआत से 45 से अधिक उम्र की आबादी को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हो गई थी, तब से लेकर अब तक इस कैटेगरी में जिले की कुल आबादी का लगभग 24 फीसदी आबादी को टीका का पूर्ण कवच, यानी दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। बता दें कि 45 से अधिक उम्र के 7 लाख 59 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है। इनमें 44 फीसदी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं इसी माह शुरू हुए 18+ के टीकाकरण में अब 33 हजार 906 टीके लग चुके हैं, जो कि इस कैटेगरी के कुल आबादी (13 लाख 36 हजार 484 ) का 3 फीसदी है। वहीं शुक्रवार को जिले में टीकाकरण के 94 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 20 हजार 300 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 9 हजार 983 ने ही टीका लगवाया।
हिन्दू सेवा परिषद का टीकाकरण शिविर आज - हिन्दू सेवा परिषद के तत्वावधान में प्रात: 10 बजे से रसल चौक स्थित आर्य समाज भवन में 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। परिषद के मार्गदर्शक डॉ. स्वामी मुकुंददास जी महाराज ने शिविर में टीका लगवाने की अपील की है।
Created On :   22 May 2021 4:34 PM IST