- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 24 हजार रू. रिश्वत लेते आरईएस के...
24 हजार रू. रिश्वत लेते आरईएस के एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क सतना। लोकायुक्त की एक छापामार टीम ने गुरुवार की रात यहां आरईएस के नागौद में पदस्थ प्रभारी एसडीओ और असिस्टेंट इंजीनियर मुरलीधर अहिरवार को 24 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रात लगभग साढ़े 9 बजे रीवा से लोकायुक्त की टीम दबे पांव यहां प्रेमनगर स्थित मुरलीधर के किराए के मकान में पहुंची।
पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए मांगे थे 30 हजार
लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि नागौद जनपद के मझियार पंचायत की सरंपच भावना सिंह बघेल के पति रंजीत सिंह बघेल ने लोकायुक्त कार्यालय में आकर इस बात की शिकायत की थी कि आरईएस के प्रभारी एसडीओ मुरलीधर अहिरवार पिता भैय्यालाल (55) मूल निवासी पृथ्वीपुर (टीकमगढ़) 8-8 लाख की लागत से निर्मित 2 स्टापडैम और 2 लाख 88 हजार की लागत से निर्मित एक डक पॉड का पूर्णता प्रमाण पत्र देने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। सरपंच पति का आरोप था कि एसडीओ इससे पहले भी इसी मद में रिश्वत ले चुके हैं। मामले की तस्दीक के बाद इंस्पेक्टर घनश्याम मस्कोले के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन किया गया। इसी बीच बातचीत में सरपंच पति और एसडीओ के बीच 24 हजार के लेनदेन पर बात तय हुई।
Created On :   6 Dec 2019 7:16 PM IST