24 घंटों में संक्रमित हुए 247 पुलिसकर्मी, कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 20 हजार 

247 policemen infected in 24 hours, Corona positive policemen number reached 20 thousand
24 घंटों में संक्रमित हुए 247 पुलिसकर्मी, कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 20 हजार 
24 घंटों में संक्रमित हुए 247 पुलिसकर्मी, कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 20 हजार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके पुलिसवालों की संख्या 20 हजार के पास पहुंच गई है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 247 नए पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित होने वाले कुल पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 20 हजार 3 हो गई है जबकि 204 पुलिसवाले कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित हुए पुलिसवालों में से 16 हजार 71 अब तक ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 3728 ही है। कोरोना संक्रमित होने वाले कुल पुलिसकर्मियों में 2163 अधिकारी हैं जबकि 17840 कर्मचारी। वहीं लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है लेकिन कई ऐसे नियम हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है और बुधवार तक राज्य में आईपीसी की धारा 188 के तहत  2 लाख 55 हजार 756 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 96 हजार 149 वाहन भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा लॉकडाउन से जुड़े नियमों का पालन न करने वालों से पुलिस अब तक 25 करोड़ 12 लाख 91 हजार 114 रुपए जुर्माना भी वसूल चुकी है।

मुंबई में 50 हजार से  ज्यादा पर केस

महानगर में लॉकडाउन से जुडे आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पुलिस ने 99 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिनमें से 45 को गिरफ्तार किया गया। 20 मार्च से 15 सितंबर तक मुंबई पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 50 हजार 661 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इनमें से 22 हजार 361 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

 

Created On :   16 Sep 2020 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story