- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नैनपुर से टॉफी बिस्किट के डिब्बों...
नैनपुर से टॉफी बिस्किट के डिब्बों में छिपाकर लाई गई 25 लाख की सिगरेट

सेन्ट्रल जीएसटी ने छापा मारकर जब्त किया माल, जाँच के बाद होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । टॉफी-बिस्किट के डिब्बों में छिपाकर 25 लाख की कीमती सिगरेट की स्मगलिंग करने वालों पर सेन्ट्रल जीएसटी मुख्यालय की निवारक शाखा ने शिकंजा कसा है। मंडला के नैनपुर से लोडिंग वाहन में जबलपुर लाए गए माल को जीएसटी टीम ने जब्त कर लिया, इस कार्रवाई में नैनपुर और जबलपुर की दो फर्मों के नाम भी सामने आए हैं। बिना ई-वे बिल और किसी भी तरह के दस्तावेज न मिलने के कारण सीजीएसटी टीम का अनुमान है कि ये स्मगलिंग लंबे समय से और बड़े पैमाने पर की जा रही होगी। लिहाजा विस्तृत जाँच के बाद जीएसटी अधिनियमों के तहत फर्मों पर कार्रवाई की जाएगी।
सेन्ट्रल जीएसटी की निवारक शाखा को सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक एमपी 61-जी-1167 में आईटीसी ब्रांड की सिगरेट बड़ी संख्या में जबलपुर लाई जा रहीं हैं। लिहाजा टीम ने जबलपुर सीमा में प्रवेश करते ही वाहन रोककर तलाशी ली, जिसके अंदर 35 टॉफी-बिस्किट के डिब्बों में 25 लाख कीमती सिगरेट छिपाकर रखी गईं थीं। जीएसटी नियमों के तहत ई-वे बिल के साथ 50 हजार रुपए कीमती सिगरेट लाने की छूट रहती है, लेकिन माल की कीमत नियम से न सिर्फ ज्यादा, बल्कि वाहन चालक के पास किसी तरह के दस्तावेज या बिल भी नहीं थे। जाँच में पाया गया कि जब्त सिगरेट नैनपुर मंडला महेश कॉन्फेक्शनरी नाम की फर्म से जबलपुर स्थित महामाया इंटरप्राइजेस नाम की फर्म में शिफ्ट की जा रही थी। सीजीएसटी ने दोनों फर्मों को नोटिस भेजकर जवाब माँगा है, जाँच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जानकारों का कहना है कि टैक्स चोरी कर माल लाने ले जाने की शिकायत कुछ समय से मिल रही थी। विभागीय अिधकारियों ने प्लान बनाया और इस पर सफलता मिली।
Created On :   5 Feb 2020 2:14 PM IST