आयुर्वेदिक दवाओं  के नाम पर लगा दी 25 लाख रु. की चपत

25 lakhs imposed in the name of Ayurvedic medicines. hit by
आयुर्वेदिक दवाओं  के नाम पर लगा दी 25 लाख रु. की चपत
आयुर्वेदिक दवाओं  के नाम पर लगा दी 25 लाख रु. की चपत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर 2 जालसाजों ने एक व्यक्ति को 25 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस के अनुसार सेना के रिटायर्ड सूबेदार ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी कि रामपुर चौक के पास जगजीवन आयुर्वेदिक दवाखाना का पण्डाल लगा हुआ था। इस दौरान उनकी कमर में दर्द एवं पैरों में सुन्नपन होने से उन्होंने उक्त पण्डाल पर पहुँचकर दवा ली। इस दौरान उक्त दवा का उपयोग करने से उन्हें  शुरुआती दौर में कुछ आराम लगा और तब  20 रुपए फीस तथा 11 सौ रुपए की औषधियाँ  उन्हें दी गई थीं। इसके बाद दोबारा  वहाँ दवा लेने जब वे पहुँचे तो उन्हें यह कहा गया कि  उनमें लकवा लगने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और  इसलिए उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ेगा। उक्त दवा को पाने के लिए िनर्माता कंपनी से संपर्क करना होगा। इसके बाद दो दलाल राजकुमार एवं पान सिंह से उनकी बातचीत कराई गई और तब उन्होंने दमोहनाका स्थित धर्मेन्द्र सिंह की दुकान से 4 लाख की दवा दिलवाई। इस दौरान दुकान संचालक धर्मेंद्र के बैंक ऑफ बड़ौदा वाले खाते में 16 दिसंबर को 20,000 व 62000 और 10800 की राशि उन्होंने ऑनलाइन भुगतान की एवं कुछ रुपए कैश भी दिए। इसके बाद अलग अलग दिनों में उनसे रुपए लेकर लगभग 25 लाख की ठगी कर ली गई। जाँच करने पर राजकुमार एवं पान सिंह द्वारा षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करना पाए जाने पर दोनों के विरुद्ध गोरखपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी गई है।
 

Created On :   15 July 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story