- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बक्सवाहा के जंगल में मिली थी 25...
बक्सवाहा के जंगल में मिली थी 25 हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने कहा है कि बक्सवाहा के जंगल में 25 हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग मिली थी, लेकिन इस क्षेत्र में हीरा की खदान होने के कारण पुरातत्व विभाग ने पूरे क्षेत्र में रॉक पेंटिंग की खोज नहीं की। इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में आवेदन दायर कर पुरातत्व विभाग से रिपोर्ट बुलाने की माँग की गई है। इस मामले में ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर आवेदन में कहा गया है कि बक्सवाहा के जंगल में 25 हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग मिली है। पुरातत्व विभाग ने इस क्षेत्र में हीरा खदान होने की वजह से रॉक पेंटिंग की खोज नहीं की। आवेदन में कहा गया है कि पुरातत्व विभाग को यह बताना चाहिए कि क्या यह पेंटिंग पुरातत्व कानून 2010 के तहत राष्ट्रीय महत्व की है। पुरातत्व कानून की धारा 19 के तहत ऐसे क्षेत्र में तब तक खनन एवं ब्लास्टिंग नहीं हो सकेगी, जब तक केन्द्र सरकार उसकी अनुमति प्रदान नहीं करेगी। इस मामले में पुरातत्व विभाग से रिपोर्ट बुलाई जाए और तब हीरा खदान की प्रक्रियाओं पर रोक लगाई जाए। अधिवक्ता प्रभात यादव ने बताया कि आवेदन पर 30 जून को सुनवाई नियत की गई है।
Created On :   24 Jun 2021 4:36 PM IST