2.57 करोड़ की योजना को 2 साल में होना था पूरा, 4 साल बाद भी पूर्ण नहीं हुआ काम

2.57 करोड़ की योजना को 2 साल में होना था पूरा, 4 साल बाद भी पूर्ण नहीं हुआ काम
6 निकायों की डेढ़ लाख आबादी कर रही नर्मदा जल का इंतजार 2.57 करोड़ की योजना को 2 साल में होना था पूरा, 4 साल बाद भी पूर्ण नहीं हुआ काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन, कटंगी, मझौली, पनागर, सिहोरा व भेड़ाघाट नगरीय निकायों की डेढ़ लाख आबादी गत 4 सालों से  घरों में नलों के जरिए नर्मदा जल पहुँचने की राह देख रही है  जबकि 2.57 करोड़ की इस योजना को 2 साल में पूरा होना था। इसके लिए विधायक अजय विश्नोई ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ लम्हेटाघाट में बन रहे इनटेक बेल और वाइट ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ठेकेदार और कंपनी ने बताया िक अक्टूबर के अंत तक भेड़ाघाट को और दिसम्बर के अंत तक पाटन, कटंगी, मझौली  को व आगामी मार्च के अंत तक पनागर, सिहोरा नगरों को नर्मदा जल पहुँचना शुरू हो जाएगा। बताया गया है िक योजना के अंतर्गत 500 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाकर 12 नई और 11 पुरानी पानी की टंकियों को जोड़कर 6 नगरों को सन 2048 तक बढऩे वाली जनसंख्या को सातों दिन 24 घंटे नर्मदा जल पहुँचाया जाएगा। आगामी 10 वर्षों तक ठेकेदार कपंनी पूरे सिस्टम की देखभाल करेगी जिसके लिए शासन कंपनी को 60 करोड़ का भुगतान करेगा। बताया गया है कि इस व्यवस्था से कस्बों में बसी बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

Created On :   4 Sept 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story