- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यपाल-उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने...
राज्यपाल-उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी शहीदों को श्रध्दांजलि
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में हुए सबसे भीषण आतंकी हमले 26/11 के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को शुक्रवार को मुंबई पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील समेत कई गणमान्य लोगों ने यहां बने स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद स्मारक मूल रूप से मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना में बनाया गया था लेकिन फिलहाल कोस्टल रोड परियोजना के चलते इसे क्राफर्ड मार्केंट में स्थित पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सर्जरी के चलते मुख्यमंत्री ने अस्पताल से किया शहीदों का अभिवादन
सर्जरी के चलते अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हमले में शहीद हुए जवानों और जान गंवाने वाले निरपराध नागरिकों को विनम्र अभिवादन किया। इन सभी के परिवारों के साथ अपनी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने आतंकियों का मुकाबला करने वाले जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई पर हुआ हमला आतंकियों की डरपोक मनोवृत्ति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी पर हमला कर देश के विकास में बाधा डालने की आतंकियों की कोशिश को मुंबईकरों ने पूरा होने नहीं दिया। पुलिस ने शौर्य दिखाया और मुंबई के साथ पूरे देश के लोग साथ खड़े रहे। तुकाराम ओंबले ने निहत्थे होने के बावजूद आतंकियों को पकड़ा और इस कोशिश में शहीद हुए, एनएसजी कमांडों ने भी साहस का परिचय देते हुए कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आगे इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए हम एकजुट होकर प्रयास करें यही शहीदों और हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महाराष्ट्र पुलिस बॉइज नाम के संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमलों से निपटने के लिए पुलिस ने जो साहस दिखाया उस पर मुझे अभिमान है। सरकार पुलिसवालों और उनके परिजनों की सभी परेशानियां दूर करने की पूरी कोशिश करेगी।
Created On :   26 Nov 2021 8:57 PM IST