जिस हाइवे पर गई मिस्त्री की जान वहां 100 किलोमीटर के दायरे में सालभर में हुए 262 हादसे

262 accidents in a year within a radius of 100 km
जिस हाइवे पर गई मिस्त्री की जान वहां 100 किलोमीटर के दायरे में सालभर में हुए 262 हादसे
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे जिस हाइवे पर गई मिस्त्री की जान वहां 100 किलोमीटर के दायरे में सालभर में हुए 262 हादसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के जिस हिस्से में जाने माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री की हादसे में जान गई वहां 100 किलोमीटर के दायरे में इस साल 262 सड़क हादसे हो चुके हैं । इन हादसों में 62 लोगों की जान जा चुकी है और 192 लोग जख्मी भी हुए हैं। आंकड़े बताते हैं कि ठाणे के घोडबंदर रोड से पालघर जिले में स्थित दपचारी के बीच लगातार हादसे हो रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार और वाहन चालकों के गलत अनुमान के चलते हुए हैं। इसके अलावा सड़क के रखरखाव में कमी, संकेत बोर्ड ठीक न होने और रफ्तार को काबू में रखने के लिए जरुरी इंतजाम न किए जाने को भी इन हादसों की अहम वजह मानी जा रही है। हादसे की जांच के बाद फारेंसिक टीम ने भी माना था कि पुल के डिजाइन में गड़बड़ी हादसे की वजह है। 4 सितंबर को मिस्त्री की कार जिस चरोटी इलाके में हादसे का शिकार हुई थी वहां भी बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। आंकड़े बताते हैं कि उस जगह पर इस साल 25 हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल सूर्या नदी पर बने पुल से पहले सड़क मुड़ती है और तीन लेन की सड़क दो लेन में तब्दील हो जाती है। लेकिन वहां इसके सही संकेतक नहीं है। इसके अलावा गाड़ियों की रफ्तार को कम करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हाइवे पर टोल इकठ्ठा करने वाली कंपनी पर ही उसके रखरखाव की जिम्मेदारी होती है इसके अलावा नियमों के मुताबिक हाइवे पर हर 30 किलोमीटर पर एंबुलेंस, क्रेन और पेट्रोलिंग गाड़ी होनी चाहिए। बता दें कि मिस्त्री की कार सूर्या नदी पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर पंडोली की मौत हो गई थी जबकि कार चला रही डॉ अनाहिता पंडोले और बगल में बैठे उनके पति दरियस बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दोनों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Created On :   18 Sept 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story