- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अप्रैल माह में गई 2800 लोगों की...
अप्रैल माह में गई 2800 लोगों की जान, सरकारी रिकॉर्ड में कोविड से 149 मौतें
रियलिटी - सबसे ज्यादा चौहानी में हुए 967 अंतिम संस्कार, मसूरी कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी में
83 और बिलहरी कब्रिस्तान में 31 मृतकों का हुआ संस्कार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस वर्ष के मार्च और अप्रैल में हुए अंतिम संस्कारों के आँकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो आँकड़े रूह को कँपाने वाले हैं। मार्च माह में शहर के कुल 15 श्मशानघाटों और कब्रिस्तानों में केवल 715 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं अप्रैल में यह आँकड़ा 2800 को पार कर गया। यानी औसतन हर दिन करीब 90 लोगों की जान गई। यह अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है, क्योंकि कोरोना के पिछले पीक यानी 2020 के सितम्बर माह में कुल मौतें 1288 दर्ज की गईं थीं। जिला प्रशासन की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार अप्रैल माह के मृतकों में 149 मामले ऐसे हैं, जिनकी मौत प्रमाणित तौर पर कोराना से हुई है। हालांकि इस माह अब तक मात्र चौहानी मुक्तिधाम में 967 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ है।
नगर निगम सूत्रों का कहना है कि शहर में प्रतिमाह औसतन 800 से 900 के बीच मृत्यु होती है। पिछले साल सितम्बर में जरूर यह आँकड़ा 1288 पहुँचा था लेकिन उसके बाद अक्टूबर में 999, नवम्बर में 946, दिसम्बर में 994, जनवरी में 917, फरवरी में 704 और मार्च में 715 था। अप्रैल में जैसे ही मौतों की अंधड़ आई और आँकड़े को उड़ाकर सीधे 2800 के पार पहुँचा दिया। जिला प्रशासन के जो आँकड़े हैं उसके अनुसार 5, 7 औैर अधिकतम 10 मौतें बताई गईं जो कोरोना संक्रमित मरीजों की थीं लेकिन हकीकत उससे कहीं अधिक भयावह है, क्योंकि औसतन 900 से 1200 मौतें होती हैं और यदि यह संख्या अप्रैल माह में एकदम से 2800 के पार जा रही है तो फिर बाकी की मौतें किन बीमारियों से हुईं यह भी जानने का हक शहरवासियों को है। बताया गया है कि अप्रैल माह में हुईं 2800 मौतों में कोविड के साथ सामान्य मौतें भी शामिल हैं।
Created On :   30 April 2021 2:30 PM IST