चार चीजें खरीदने बच्चों के बैंक खाते में जमा होंगे 29 लाख 70 हजार, खरीदने होंगे जूते-यूनिफार्म-पीटी ड्रेस और रेनकोट

29 lakh 70 thousand will be deposited in the bank account of children to buy four things
चार चीजें खरीदने बच्चों के बैंक खाते में जमा होंगे 29 लाख 70 हजार, खरीदने होंगे जूते-यूनिफार्म-पीटी ड्रेस और रेनकोट
शासनादेश चार चीजें खरीदने बच्चों के बैंक खाते में जमा होंगे 29 लाख 70 हजार, खरीदने होंगे जूते-यूनिफार्म-पीटी ड्रेस और रेनकोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय छात्रावास और आवासीय स्कूलों के विद्यार्थियों को चार वस्तुएं खरीदने के लिए आधार संलग्न बैंक खाते में पैसे जमा कराने के लिए 4 करोड़ 29 लाख 70 हजार 705 रुपए मंजूर किया है।बुधवार को राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय छात्रावास और आवासीय स्कूलोंके विद्यार्थियों को जूते के लिए 285 रुपए, स्कूल यूनिफार्म के लिए 926 रुपए, पीटी यूनिफार्म के लिए 945 रुपए और रेनकोट के लिए 491 रुपए बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाएगा।शासकीय छात्रावास और आवासीय स्कूलों में प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों को चार वस्तुओं को खरीदने के लिए पहली किस्त के रूप में 60 प्रतिशत राशि बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा वस्तुओं की खरीदने की रसीद दिखाने के बाद दूसरी किस्त के रूप मेंबची हुई 40 प्रतिशत राशि जमा करा दी जाएगी। सरकार ने 16 हजार 503 जूते खरीदने के लिए 47 लाख 3 हजार 355 रुपए मंजूर किया है। 24 हजार 238 स्कूल यूनिफार्म के लिए 2 करोड़ 24 लाख 44 हजार 388 रुपए स्वीकृत किया है। पीटी यूनिफार्म के लिए 15 हजार 314 के लिए 14 लाख 47 हजार 1730 रुपए और रेनकोट के लिए 13 लाख 51 हजार 232 रुपए मंजूर किया है। 
 

Created On :   9 Nov 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story