- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3...
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सफारी गाड़ी से शराब की तस्करी तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर वाहन में अवैध रूप से 35 कार्टूनों में 1750 पाँव देशी शराब लेकर जा रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1.50 लाख रुपये बतायी जा रही है।
इस संबंध में संजीवनी नगर थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि आज दिनांक 25-1-2021 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि सफारी क्रमांक एमपी 20 सी.बी. 0010 में 3 व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब सिवनी से लेकर जबलपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से थाना संजीवनी नगर अंतर्गत बाइपास के पास रामचंद मिशन आश्रम के सामने क्राइम ब्रांच एवं थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी की कर सफारी गाड़़ी में सवार 3 लोग मनोहर चक्रवर्ती उर्फ मन्नू पिता मिठाई लाल उम्र 35 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर, भूषण राव पिता विनायक राव उम्र 24 वर्ष निवासी हाउबाग गुप्ता टाल के पीछे गोरखपुर तथा साहिल सोनकर पिता दीपक सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी आर्य समाज मंदिर के पीछे गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35 कार्टूनों में 1750 पांव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये की मय सफारी वाहन के जब्त करते हुए तीनों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहाँ से और कैसे प्राप्त की, कहाँ ले जा रहे थे के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।
तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक बृजेंद्र कसाना, बीरबल, ब्रम्हप्रकाश, नीरज तिवारी, दीपक तिवारी थाना संजीवनी नगर के उप निरीक्षक सचिन वर्मा एवं सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र जोशी, आरक्षक छत्रपाल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   25 Jan 2021 11:22 PM IST