कोलगवां पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या की कोशिश और लूट के 3 आरोपी   

3 accused of attempted murder and robbery of Kolgwan police
 कोलगवां पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या की कोशिश और लूट के 3 आरोपी   
 कोलगवां पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या की कोशिश और लूट के 3 आरोपी   

डिजिटल डेस्क सतना। थोक दाल के कारोबारी लालचंद्र लालवानी की हत्या की कोशिश और लूट की वारदात में शामिल 5 में से 3 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त  315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, बाइक (एमपी -19 एम ए -3412), 45 सौ नकद और पीडि़त व्यापारी के दस्तावेज बरामद कर जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है, कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित बांधवगढ़ कालोनी में शिवमंदिर के पास 31 जनवरी की रात 9 बज कर 50 मिनट पर अज्ञात बदमाशों ने दाल के थोक कारोबारी  लालचंद्र लालवानी (48) को गोली मार दी थी। आरोपी व्यापारी का बैग लूट कर फरार हो गए थे। 
2 अन्य की तलाश जारी 
पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बुधवार को प्रेस को बताया कि फरार 2 अन्य आरोपियों की जहां तलाश की जा रही है। वहीं पकड़ में आए आरोपियों को आईपीसी की धारा 394, 307 एवं 120 बी और 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत सीजेएम उमेश कुमार पटेल की अदालत में पेश किया गया। पुलिस आरोपियों को 7 फरवरी की दोपहर तक पुलिस रिमांड दी है। आईजी चंचल शेखर ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित किया था।   
 शातिर बदमाश ऐसे आए पकड़ में 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की गंभीरता के मद्देनजर एडीशनल गौतम सोलंकी और सीएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में कोलगवां के थाना प्रभारी मोहित सक्सेना को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष पटेल और ख्याति मिश्रा को सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया। साइबर टीम के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह की भी मदद ली गई। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में 3 संदिग्ध युवक दिखे।  उधर, वारदात के बाद पीडि़त से लूटा गया मोबाइल जिस जगह पर बंद हुआ था  विराट नगर तथा पतेरी के उसी इलाके पर पुलिस का ध्यान केंद्रित हो गया। अंतत शुभम उर्फ आसू शर्मा पिता राजेश शर्मा (24) निवासी आकाश गंगा नगर पतेरी , सुनील शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा  (32)निवासी  चौहान नगर पतेरी और सिंधी कैंप निवासी मंजू लाल बलेचा पिता मुन्ना लाल बलेचा (39) निवासी सिंधी कैंप  को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में शामिल  सोनू उर्फ चंद्रमणि शर्मा पिता रामप्रकाश और शिवम पिता दीपक शर्मा (दोनों निवासी पतेरी) फिलहाल फरार हैं। 
लूट की 2 अन्य घटनाओं का खुलासा 
पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ में लूट की दो पुरानी वारदातें भी कबूल की हैं। 
जिसमें सितंबर 2018 में व्यापारी कैलाश बठीजा के कर्मचारी राजकुमार सिंह से 
5 लाख 49 हजार की लूट और इससे पहले वर्ष 2016 में जीवन ज्योति कालोनी निवासी प्रदीप घोघवानी  से 1 लाख 50 हजार रुपए की लूट की एक अन्य घटना शामिल है। बताया गया है कि इन्हीं 5 आरोपियों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। जरुरत पडऩे पर हत्या करने का भी निर्णय लिया गया था।  सिंधीकैंप निवासी मंजूलाल बलेचा को लूट के लिए व्यापारी चिन्हित करने का काम सौंपा गया था। दाल के थोक व्यापारी की रेकी बाइक से शुभम उर्फ आसू शर्मा  और सुनील उर्फ सोनू उर्फ चंद्रमणि ने की थी।   
इन्होंने भी निभाई अहम भूमिका 
पुलिस को मिली इस कामयाबी में कोलगवां थाने के सब इंस्पेक्टर डीआर शर्मा, आरपी त्रिपाठी, शैलेन्द्र पटेल, विक्रम आदर्श, प्रधान आरक्षक प्रदीप लढिय़ा, आरक्षक बृजेश सिंह, देवेन्द्र सेन, कमलाकर सिंह, पूर्णेश पांडेय, प्रवीन तिवारी, मनोज सिंह , वाजिद खान, धीरेन्द्र सिंह, प्रियंका पटेल और ओम प्रकाश द्विवेदी ने भी अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   6 Feb 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story