अवैध शराब की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार , फरार 1 , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त

3 accused of smuggling illegal liquor arrested, absconding 1, confiscated 125 liters of raw liquor
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार , फरार 1 , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार , फरार 1 , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब  की तस्करी  में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में थाना ग्वारीघाट की टीम को 3 आरोपी को अवैध शराब के  पुलिस के अनुसार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बिना नम्बर की एक्सिस वाहन में 2 युवक अधिक मात्रा में शराब लेकर ग्वारीघाट तरफ आ रहे हैं। सूचना पर दोपहर 12-45 बजे   ग्राम भटौली के पास कच्चे रास्ते में दबिश दी, जहॉ नर्मदा पुल तरफ से एक सुजकी कम्पनी की एक्सिस वाहन में एक सफेद रंग की बोरी रखकर 2 युवक आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम राहुल बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी लाल कुआ एवं अंकित बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी बिग बाजार के सामने बताया, जो तलाशी लेने पर सफेद बोरी में 1-1 लीटर के पाउच में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिले, 60 लीटर कच्ची शराब मय बिना नम्बर की एक्सिस वाहन के जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
 इसी प्रकार  थाना ग्वारीघाट में आज दिंनाक 23-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लालकुआ पोलीपाथर मे शक्ति चैधरी अपने साथी अमीन अहिरवार के साथ अपने घर के पीछे मैदान में एक काले रंग के एक्सिस वाहन से एक बडे सुतली के बोरे मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब  बिक्र्री हेतु  लेकर आया है, दोनों ग्राहक के इंतजार मे खडे हैं,  सूचना पर दोपहर 1-30 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी पुलिस को आता देख एक व्यक्ति एक्सिस वाहन लेकर भागने मे सफल हो गया, दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम शक्ति चैधरी उम्र 39 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर बताया जो एक बोरे मे 1-1 लीटर के पाउच में 65 लीटर कच्ची शराब रखे मिला।
 

Created On :   24 April 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story