24 घंटे में पकड़े गए दुकान में चोरी के 3 आरोपी

3 accused of theft in the shop caught in 24 hours
24 घंटे में पकड़े गए दुकान में चोरी के 3 आरोपी
सतना 24 घंटे में पकड़े गए दुकान में चोरी के 3 आरोपी

डिजिटल डेस्क,सतना। कोटर पुलिस ने हार्डवेयर दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी श्रीराम सनोढिय़ा ने बताया कि 25 जून की रात को अज्ञात बदमाशों ने गोरइया निवासी बालकृष्ण पुत्र जगदीश पांडेय की हार्डवेयर और खाद-बीज दुकान का ताला तोड़कर 5 बोरी जैविक खाद, 6 बोरी धान, बड़ी संख्या में कीटनाशक के पैकेट और चार बंडल तार चोरी कर लिया। अगली सुबह जब चोरों की करतूत पता चली तो पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, तब जांच-पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर गजिगवां निवासी, अमन पुत्र शिवशरण विश्वकर्मा 20 वर्ष, आशीष पुत्र प्रकाश नारायण शुक्ला 22 वर्ष और आशीष सिंह पुत्र सतानंद सिंह 18 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया, तब आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान समेत वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक (एमपी 53 एमएफ 1756) जब्त कर ली गई। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई मुलायम अहिरवार, बृजेन्द्र सिंह तोमर, एएसआई नरेश सिंह, बीएल रावत, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक विजय राय, धीरज यादव, प्रवीण तिवारी और विपिन द्विवेदी शामिल थे।

Created On :   28 Jun 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story