- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी...
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार, 60 हजार में बेच रहे थे तीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का एक और मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 60 हजार रुपए में तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान आरिफ मंसूर, शिवपूजन विश्वकर्मा और सिद्धार्थ यादव है।
रिजवान एक डॉक्टर, विश्वकर्मा मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) जबकि यादव छात्र है। पुलिस उपनिरीक्षक राकेश पवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की जानकारी मिली थी। इसके बाद फर्जी ग्राहक के जारिए जाल बिछाया गया। आरोपियों ने 20 हजार रुपए में एक इंजेक्शन देने का सौदा किया और तीन इंजेक्शन के लिए 60 हजार रुपए मांगे। एफडीए अधिकारियों के साथ पुलिस ने सबसे पहले इंजेक्शन पहुंचाने आए यादव को दबोचा। उसने बताया कि उसे विश्वकर्मा ने इंजेक्शन बेंचने के लिए दिया था।
यादव ने बताया कि विश्वकर्मा थोड़ी देर में ही पैसे लेने आने वाला है। इसके बाद पुलिस ने इंतजार किया और वहां पहुंचे विश्वकर्मा को भी दबोच लिया। पूछताछ में विश्वकर्मा ने बचाया कि उसने इंजेक्शन मालवणी के हयात अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर से हासिल किया था। पुलिस ने वहां जाकर जांच की और तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
सेवा के नाम पर बेंच रहा था शराब, गिरप्तार
ठाणे जिले के भाईंदर इलाके में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी पर इमरजेंसी सर्विस फूड सप्लायर टीम का बोर्ड लगाकर विदेशी शराब बेंच रहा था। गुप्त सूचना के बाद ठाणे पुलिस की समाजसेवा शाखा ने पांडुरंग प्रभू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। सीनियर इंस्पेक्टर एसएस पाटील ने बताया कि आरोपी को घोड़देव नाका के पास दबोचा गया। आरोपी की कार के आगे वाले कांच पर इमरजेंसी सर्विसेस फूड सप्लाई टीम लिखा हुआ था। आरोपी ने पुलिस से शुरूआती पूछताछ के दौैरान दावा किया कि वह लोगों को अत्यावश्यक सेवाएं और खाना आदि मुहैया कराता है। लेकिन पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। बरामद शराब की कीमत 5740 रुपए है। आरोपी के खिलाफ नवघर पुलिस स्टेशन में शराब बंदी कानून की धारा 65 (ई) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   14 April 2021 7:09 PM IST