बच्चा बिक्री गिरोह की प्रमुख आयशा सहित 3 गिरफ्तार

3 arrested including head of child sales gang Ayesha
बच्चा बिक्री गिरोह की प्रमुख आयशा सहित 3 गिरफ्तार
नागपुर बच्चा बिक्री गिरोह की प्रमुख आयशा सहित 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बच्चा बिक्री करने वाले गिरोह की प्रमुख आयशा सहित 3 आरोपियों को पुलिस दस्ते ने नागपुर सेंट्रल जेल से प्रॉडक्शन वारंट  पर हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में श्वेता सावले उर्फ आयशा खान, उसका पति मकबूल खान और सचिन पाटील का समावेश है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कार्रवाई की। तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 8 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज िदया है। तीनों आरोपियों को कोराडी थाने में दर्ज बच्चा बिक्री प्रकरण में सेंट्रल जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्त में लेकर पूछताछ हो रही है। 
 

Created On :   5 March 2023 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story