- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नहीं बन रहा था आयुष्मान कार्ड...
नहीं बन रहा था आयुष्मान कार्ड रिकॉर्ड में मिलीं 3 समग्र आईडी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक परिवार और तीन समग्र आईडी...। इसका राजतब खुला जब कलेक्टर के निर्देश पर इसकी जाँच शुरू हुई। यह बात भी सामने आई कि आईडी बनाने वाले एक आपरेटर की गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भोगना पड़ा। उसे इसके बिना इलाज भी नसीब नहीं हो पा रहा था। बताया गया है कि परिवार की तीन समग्र आईडी बन गई थी परिवार के एक सदस्य का जब स्वास्थ्य बिगड़ा और डॉक्टरों ने कहा कि आयुष्मान कार्ड होगा तो इलाज कराने में आसानी हो जाएगी। परिवार अब आयुष्मान कार्ड बनवाने परेशान होता रहा। विधायक अशोक रोहाणी ने संज्ञान में बात आते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को इससे अवगत कराया। श्री शर्मा ने ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी को निर्देश दिए और आवेदक की मदद करने कहा। टीम ने जब रिकॉर्ड खँगाला तो आवेदक केंट निवासी आनंद रेड्डी की तीन समग्र आईडी निकली। अब परेशानी यह थी कि कौन सी आईडी सही है जिससे कार्ड बन जाए। ऑपरेटर की गलती के कारण परिवार परेशान था। परिवार से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें हर महीने राशन मिलता है। खाद्य शाखा से रिकॉर्ड निकाला गया तो उसमें आईडी मिली, जिसके आधार पर सीएससी केन्द्र के शोहब सिद्दीकी को बुलाया गया और आवेदक का आयुष्मान कार्ड बनाने कहा गया। पूरी टीम ने मेहनत की जिसके बाद आवेदक का आयुष्मान कार्ड बन गया।
Created On :   10 Sept 2021 4:55 PM IST