- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चेन स्नेचिंग की 2 घटना को अंजाम...
चेन स्नेचिंग की 2 घटना को अंजाम देकर भागे बावरिया गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना/सतना। पड़ोसी जिले सतना में 24 घंटों के दौरान चेन स्नेचिंग की 5 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह ने पुलिस की चौतरफा घेराबंदी से बेपरवाह होकर शहर में चेन लूटने की 2 घटनाएं कर फरार हो गए, मगर इससे पहले कि बदमाश ज्यादा दूर निकल पाते, उन्हें चित्रकूट में सतना पुलिस की मदद से दबोच लिया गया। हालांकि 1 आरोपी अमावस्या मेला की भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। कोतवाली टीआई अरूण सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे सफेद रंग की टीवीएस अपाचि क्रमांक यूपी 72 एएम- 7086 पर सवार 2 बदमाशों ने जिला अस्पताल के पास एक महिला की चेन छीनने का प्रयास किया, मगर प्रतिरोध के कारण नाकाम रहे। इसके बाद बदमाश टिकुरिया मोहल्ला पहुुंचे, जहां घर के बाहर झाडू लगा रही रजनी शर्मा पति संतोष शर्मा 60 वर्ष, के गले से सोने की चेन छीनकर तेजी से भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग ---
श्रीमती शर्मा के पति पुलिस के रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर हैं, जिन्होंने फौरन ही कोतवाली में घटना की जानकारी दी, तो पुलिस हरकत में आ गई। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए दोनों आरोपियों के चेहरे और बाइक का नंबर पता लगाकर सार्वजनिक कर दिया गया। जांच में ज्ञात हुआ कि इसी गिरोह ने एक दिन पूर्व सतना में भी 4 वारदातों को अंजाम दिया था, लिहाजा सतना पुलिस से भी संपर्क किया गया। इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर धरमपुर और अजयगढ़ पुलिस को एलर्ट कर कोतवाली की टीम लुटेरों के पीछे लग गई।
यूपी के बॉर्डर पर ज्वाइंट टीम ने घेरा ---
40 घंटों के भीतर सतना और पन्ना में 7 वारदातों को अंजाम देकर खुला चैलेंज देने वाले बदमाशों की तलाश के लिए दोनों जिलों की पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया और कड़ी मशक्कत करते हुए यह पता लगाने में कामयाब रहे कि लुटेरों का लिंक चित्रकूट से जुडा है तो पुलिस ने पवित्र नगर में ध्यान केन्द्रित करते हुए जाल बिछा लिया और बॉर्डर क्रास करने की कोशिश में सोमवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे पीली कोठी आश्रम के पास घेराबंदी कर बाइक क्रमांक यूपी 72 एएम- 7086 पर सवार 3 बदमाशों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान हरवंश सिंह, जगत सिंह और जगन सिंह निवासी शामली उत्तरप्रदेश के रूप में की गई। पूछताछ में बदमाशों ने खुद को बावरिया गैंग का सदस्य बताया, तो घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व चित्रकूट आकर एक लॉज में रुकने के बाद शहर की रेकी करने का खुलासा किया। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही चित्रकूट में मौजूद बावरिया गैंग का चौथा सदस्य बाइक क्रमांक यूपी 19 एफ- 1547 को लेकर चंपत हो गया। उक्त मोटरसाइकिल पकड़े गए आरोपी जगत सिंह के नाम पर शामली आरटीओ में रजिस्टर्ड है। पन्ना और सतना पुलिस की संयुक्त टीम पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर लूटी गई चेन और गहनों की बरामदगी का प्रयास कर रही है। सतना एसपी धर्मवीर सिंह खुद बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं।
Created On :   6 Sept 2021 11:11 PM IST