एक बाइक पर सवार थे 4 युवक, ट्रक की चपेट में आकर 3 की मौत 1 गंभीर

3 dead from the trucks stumble, 1 serious - 4 youths aboard the bike
एक बाइक पर सवार थे 4 युवक, ट्रक की चपेट में आकर 3 की मौत 1 गंभीर
एक बाइक पर सवार थे 4 युवक, ट्रक की चपेट में आकर 3 की मौत 1 गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर कस्बे में कटनी रोड पर रविवार की दोपहर एक सड़क हादसे में 3 बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसे के दौरान बाइक पर 4 लोग सवार थे। जिनमें से 2 की मौके पर और 1 की सतना लाते वक्त रास्ते में जान चली गई।  हादसे में गंभीर रुप से घायल एक अन्य बाइक सवार का यहां के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना बाइक में विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक की ठोकर लगने से हुई। 

भागने की कोशिश में बिगड़े हालात 
पुलिस ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएस 2453 में सवार 4 युवक  बीती रात अमरपाटन में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे  कटनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार मैहर कस्बे में कटनी रोड पर कादंबरी होटल के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रक नंबर एमपी-20 एचडी 3318 की ठोकर लगने से अतुल पाठक पुत्र संतोष पाठक (23) निवासी महेदर, सोनू पटेल उर्फ  परमेश्वर दीन पुत्र रामाधार (19)निवासी परसवारा , पुष्पेंद्र गर्ग पुत्र संतोष  (24) निवासी मतवारा और राजा सिंह बुंदेला पुत्र हीरा सिंह (25) निवासी परसवारा सड़क पर ही बाइक समेत गिर पड़े।

प्रत्यक्षदर्थियों ने बताया कि व्यस्त क्षेत्र में दुर्घटना पर राहगीरों की भीड़ बचाव के लिए दौड़ी। इसी बीच भयभीत ट्रक ड्राइवर ने  ट्रक को बाईं ओर मोड़ते हुए भागने की कोशिश की, लिहाजा सड़क पर गिरे पड़े अतुल पाठक और सोनू पटेल उर्फ  परमेश्वर की जहां कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई,वहीं ट्रक में फंसे पुष्पेंद्र गर्ग को ट्रक तकरीबन 100 मीटर तक घसीट ले गया। गंभीर रुप से जख्मी पुष्पेन्द्र को सतना के लिए रेफर किया गया लेकिन उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। एक अन्य बाइक सवार युवक राजा सिंह बुंदेला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।    

भीड़ के हत्थे चढ़ा ड्राइवर  
मैहर कस्बे के अंदर भीषण सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। ड्राइवर समेत ट्रक मैहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ड्राइवर को आईपीसी के सेक्सन 279, 337 और 304 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।  

जानलेवा गड्ढ़ा और शराब की दुकान 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैहर में कस्बे में कटनी रोड पर जिस जगह पर सड़क हादसा हुआ,वहां सड़क किनारे मौजूद जानलेवा गड्ढ़ा और सामने ही संचालित शराब की दुकान भी कम जिम्मेदार नहीं मानी जा रही हैं। आरोप हैं कि सुराप्रेमी प्राय: सड़क किनारे ही बाइक अड़ा कर वाइन शॉप चले जाते हैं, इस वजह से प्राय: नेशनल हाइवे -7 पर जाम लगने की स्थितियां बन जाती हैं। 

घायलों को ले गए अस्पताल 
हादसे की खबर लगते ही विधायक नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी ने अपने साथियों धीरेन्द्र गौतम, विपुल सिंह परिहार, छोटू सेन, बबलू पांडे और समाजसेवी रामानंद पटेल की मदद से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतक और घायलों के परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Created On :   30 April 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story