- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डम्पर की ठोकर से पिता-पुत्र समेत 3...
डम्पर की ठोकर से पिता-पुत्र समेत 3 की मौत - रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में हुआ भीषण हादसा
डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत हनुमानगंज के पास तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से डम्पर लेकर भाग निकला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मुरियारी निवासी संजीत पाल पुत्र श्रीदास पाल 40 वर्ष अपने बेटे लल्ली उर्फ ज्ञानेंद्र पाल 19 वर्ष और गणेश पाल पुत्र साधू पाल 64 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 17 एमएच 2729 पर सवार होकर बुधवार सुबह सोनौरा आ रहा था, गाड़ी ज्ञानेंद्र चला रहा था। इस दौरान लगभग साढ़े 11 बजे हनुमानगंज के पास चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को ठोकर मारते हुए गणेश और ज्ञानेंद्र को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया, मगर यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी भी सांसें थम गईं।
परिजनों के आने पर कराया शवों का पोस्टमार्टम
मृतकों के पास मिले फोन और आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया और उनके आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी ओशो गुप्ता के मुताबिक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त बाइक बृजेश कोरी पुत्र आरडी कोरी निवासी रायपुर कर्चुलियान रीवा के नाम पर दर्ज है।
जांच करने मौके पर पहुंचे एसपी
भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने हनुमानगंज पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तो थाना प्रभारी और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी लेकर जल्द से जल्द आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए। एसपी श्री सिंह ने बताया कि मौके पर सड़क में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं है, दुर्घटना की वजह ओवरस्पीड हो सकती है। वहीं बाइक चालक ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे। हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए बाईपास बन चुका है, मगर उचित स्थानों पर संकेतक नहीं लगे हैं जिससे भारी वाहन कस्बे में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में दिशासूचक बोर्ड लगवाकर बाइपास को गुरूवार सुबह से ही चालू कराने के लिए रामपुर एसडीएम संस्कृति शर्मा को निर्देशित किया है।
Created On :   22 July 2021 5:46 PM IST