ट्रेलर और स्कार्पियों की भिड़ंत में घटना स्थल पर ही 3 की मौत, पांच की हालत गंभीर

3 died while 5 injured in the collision of scorpio and trailer
ट्रेलर और स्कार्पियों की भिड़ंत में घटना स्थल पर ही 3 की मौत, पांच की हालत गंभीर
ट्रेलर और स्कार्पियों की भिड़ंत में घटना स्थल पर ही 3 की मौत, पांच की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत बारी मोड़ पर मंगलवार दोपहर को ट्रेलर और स्कार्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा भेजा गया है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कार्पियो क्रमांक एमएच 14 सीसी 7288 से ट्रांसपोर्ट व्यापारी जर्नादन पाल 40 वर्ष का परिवार जौनपुर -उत्तर प्रदेश से पुणे जा रहा था।

दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे जैसे ही स्कार्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बारी मोड़ के पास पहुंची तभी रीवा की तरफ जा रहे ट्रेलर क्रमांक यूपी 50 सीटी-1671 से सीधी भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए,जबकि ट्रेलर पलट गया। 

शव निकालने में आई परेशानी
हादसे की खबर किसी राहगीर ने थाना प्रभारी को दी तो वह सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन अंदर फंसे मृतको व घायलों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में नजदीक के गांव से ट्रैक्टर मंगवाया गया तो मिनी ट्रक को रोककर दोनों में रस्सियां बांधकर स्कार्पियो के दरबाजो को खींचकर जगह बनाई गई तब जाकर घायलों को बाहर निकालते हुए एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा। घायलों में तीन बच्चे, एक पुरुष और एक महिला शामिल थे। वहीं घटना स्थल पर ही जर्नादन पाल समेत एक बालिका व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। 

मासूम थी अनजान
इस हादसे में 8 वर्षीय चंदा पाल पुत्री जर्नादन को मामूली चोटें आई थी पर हादसे को देखकर वह बदहवास हो गई थी। जिसे गाड़ी से निकालने के बाद पुलिस ने ढांढस बंधाया और पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही पारिवारिक कार्यक्रम के लिए सभी लोग पुणे से जौनपुर आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने पर उनका परिवार मंगलवार सुबह जौनपुर से पुणे के लिए रवाना हुआ था। जहां जर्नादन ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। इस हादसे की भयावहता और परिवार के लोगों की मृत्यु से अंजान बालिका ने सहज भाव से जब थाना प्रभारी को बताया कि उसके जन्मदिन के बाद से कोई न कोई हादसा हो रहा है, तो अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई थी।

फिलहाल अन्य मृतकों व घायलों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने गाड़ी में मिले कागजातों के आधार पर मृतक के परिजन और व्यवसायिक साथियों को खबर दे दी है, जिनके अमरपाटन पहुंचने पर स्पष्ट हो जाएगा कि स्कॉर्पियो में कौन-कौन सवार था। 

अस्पताल पहुंचे एसडीएम
भीषण हादसे की खबर लगते ही मैहर एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने पुलिस और राजस्व अमले के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन पहुंचकर थाना प्रभारी से घटना की जानकारी प्राप्त की और घायलों का हालचाल जानते हुए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही गंभीर घायलों को रीवा रेफर कराया। इस दौरान तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
 

Created On :   4 Jun 2019 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story