- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जेल भेजे गए मवेशी चोर गैंग के 3...
जेल भेजे गए मवेशी चोर गैंग के 3 हार्डकोर मेंबर, तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और बाइक भी जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। मवेशियों की चोरी से पहले झरी गांव के पास रेकी करते समय पकड़े गए 3 बदमाशों को एक दिन की रिमांड के बाद जैतवारा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी पिछले 4 महीनों से इलाके में सक्रिय होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके कब्जे से बाइक और ट्रक भी जब्त किए गए हैं। टीआई सुरभि शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को झरी गांव के पास 3 बाइक सवारों को संदिग्ध हालत में घूमते देखे जाने की सूचना पर फौरन एक टीम के साथ रवाना होकर दबिश दी गई, तो बदमाश भागने लगे, जिनको खदेड़कर पकड़ लिया गया। उनकी पहचान आलोक पुत्र रामस्वरूप यादव 25 वर्ष,निवासी नरेन्द्रपुर- रैगांव थाना सिंहपुर, दारा उर्फ सत्नेश पुत्र भूरा यादव 24 वर्ष, निवासी चौरहा, थाना मझगवां और रवि यादव 24 वर्ष, निवासी उमरी थाना सिविल लाइन, के रूप में की गई।
4 वारदातों का किया खुलासा-
पूछताछ में आरोपियों ने मवेशियों की चोरी के इरादे से रेकी करने का खुलासा किया, तो मार्च 2022 से 5 जून के बीच अलग-अलग स्थानों से 4 वारदातों को अंजाम देकर 19 भैंस और 1 पडा की चोरी का भी खुलासा किया। तीनों को मंगलवार की दोपहर न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई थी। इस अवधि में आरोपियों ने चोरी के तरीके और फिर ट्रक के जरिए जानवरों को राज्य से बाहर ले जाने के रास्ते की भी जानकारी दे दी। इससे पूर्व पुलिस ने बदमाश आलोक के कब्जे से रेकी में इस्तेमाल की जा रही बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडब्ल्यू 3197 को मौके से जब्त किया, तो उसकी निशानदेही पर मवेशियों को उत्तरप्रदेश के उन्नाव समेत अन्य स्थानों पर पहुंचाने में उपयोग किए गए ट्रक क्रमांक एमपी 19एचए-4109 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल मोड से कब्जे में लेकर थाने में खडा कराया गया था।
एक बदमाश जेल में, सप्लायर फरार-
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह का हार्डकोर मेंबर लख्खा उर्फ रामकरण यादव पुत्र संतोष यादव 24 वर्ष, निवासी खेरवाटोला थाना उचेहरा, को पशु तस्करी के एक मामले में सिविल लाइन पुलिस ने 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चोरी के मवेशियों को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों में ले जाकर बेचने वाले आरोपी फजीम की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई विजय सिंह, एएसआई देवनारायण उपाध्याय, जीपी वर्मा, प्रधान आरक्षक मकरध्वज सिंह, ऋषि द्विवेदी, आरक्षक अर्पित द्विवेदी, जान्हवी दत्त, लाल सिंह, अभिलाष सिंह, सैनिक शिवसम्पत, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल और आरक्षक संदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   23 Jun 2022 2:28 PM IST












