3 अस्पतालों की हुई जाँच, मरीजों को नहीं लगे रेमडेसिविर इंजेक्शन

3 hospitals tested, patients did not receive Remedicivir injection
3 अस्पतालों की हुई जाँच, मरीजों को नहीं लगे रेमडेसिविर इंजेक्शन
3 अस्पतालों की हुई जाँच, मरीजों को नहीं लगे रेमडेसिविर इंजेक्शन

कार्रवाई - एसडीएम की टीम को मौके पर मिली गड़बड़ी, दिया जाएगा नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और स्थिति बिगडऩे के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। एसडीएम की टीम ने शुक्रवार की रात में 3 अस्पतालों की जाँच की। टीम को एक अस्पताल में तो स्थिति ठीक मिली, लेकिन दो अस्पतालों में अभी भी लापरवाही बरती जा रही है जिस पर सीएमएचओ नोटिस जारी करेंगे।  एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया और एसडीएम पाटन आशीष पांडे ने टीम के साथ अधारताल क्षेत्र में स्थित मिडास अस्पताल की जाँच की। टीम जब यहाँ पहुँची तो अस्पताल में इलाज को लेकर रेट लिस्ट नहीं मिली इसी तरह जिस मरीज को दो रेमडेसिविर के इंजेक्शन लगाने की बात कही गई जब परिजनों से फोन पर बात की गई तो बताया गया कि उन्हें इंजेक्शन नहीं लगा है। इसी तरह एयर सेपरेशन के लिये अभी तक ऑर्डर नहीं किया है। टीम ने इसके बाद इसी क्षेत्र में स्थित टू केयर अस्पताल पहुँचकर जाँच की। टीम को यहाँ भी रेट लिस्ट नहीं मिली। इसी तरह यहाँ भी जिन दो मरीजों को रेमडेसिविर लगाने की बात कही गई फोन पर जानकारी लेने पर पता चला कि इंजेक्शन नहीं लगे हैं। इसके अलावा एक मरीज जो घर में भर्ती है उसे इंजेक्शन लगा दिया गया। अधारताल में ही स्थित जीवन ज्योति अस्पताल की जाँच की गई यहाँ किसी तरह की कमी नहीं मिली। 
 

Created On :   24 April 2021 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story