दहशत के 3 घंटे - एक पल ऐसा लगा जैसे धमाके से ट्रेन उड़ जाएगी

3 hours of panic - one moment it felt as if the train would blow with a bang
दहशत के 3 घंटे - एक पल ऐसा लगा जैसे धमाके से ट्रेन उड़ जाएगी
दहशत के 3 घंटे - एक पल ऐसा लगा जैसे धमाके से ट्रेन उड़ जाएगी

श्रीधाम एक्सप्रेस के यात्रियों ने सर्च ऑपरेशन को किया बयाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दहशत भरे वो 3 घंटे हम जिंदगी में नहीं भूल सकते, जब पता चला कि हमारी ट्रेन में बम है और उसी एक पल में ऐसा लगा था कि बम के धमाके से ट्रेन उड़ जाएगी.. लेकिन अच्छा हुआ कि बम की खबर अफवाह निकली, नहीं तो न जाने क्या हो जाता.. यह कहना था दिल्ली से जबलपुर पहुँची श्रीधाम एक्सप्रेस के यात्रियों का, जिन्होंने ट्रेन में बम होने की दहशत को महसूस किया और उसके बाद आरपीएफ-जीआरपी के साथ बम स्क्वॉड का सर्च ऑपरेशन भी अपनी आँखों से देखा.. बुधवार को जब वे सकुशल अपने शहर जबलपुर पहुँचे, तब जाकर उनके चेहरों पर सुकून दिखाई दिया। अपने परिजनों को सुरक्षित देखकर परिवारजनों की आँखें गीली हो गईं। कई घंटों तक बम की दहशत के साए में साँस लेने के बाद भले ही यात्रियों को पता चल गया कि ट्रेन में बम नहीं था.. इसके बावजूद पूरे रास्ते उन्हें घबराहट होती रही और लगा कि कितनी जल्दी वे अपने शहर जबलपुर अपने लोगों के पास पहुँच जाएँ। गौरतलब है कि मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर जबलपुर आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिलने से रेलवे और यात्रियों में हड़कम्प मच गया था। जिसके बाद रेलवे की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद के पास ट्रेन को रोक कर सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर भेज कर ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें करीब 3 घंटे तक जाँच के बाद टीम को कुछ नहीं मिला। 
 

Created On :   31 Dec 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story