3 करोना पॉजिटिव और मिले, कुल संख्या 126 पर पहुंची

3 Karona positive and met, total number reached 126
3 करोना पॉजिटिव और मिले, कुल संख्या 126 पर पहुंची
3 करोना पॉजिटिव और मिले, कुल संख्या 126 पर पहुंची


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की दोपहर मिली 72 सेम्पल की रिपोर्ट में कोरोना के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में चाँदनी चौक कंटेन्मेंट जोन की सबा अंजुम उम्र नौ वर्ष एवं मोहम्मद राशिद उम्र 62 वर्ष तथा दुर्गा कॉलोनी संजीवनी नगर  रॉयल स्कूल के पास जेडीए कॉलोनी   निवासी विनय दुबे उम्र 50 बर्ष शामिल हैं।  इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 126 हो गई है ।
  श्री दुबे अपने एक रिश्तेदार नवीन कुमार द्विवेदी का इलाज कराकर  आईएलबीएस नई दिल्ली से 8 मई को एम्बुलेंस से जबलपुर  आए थे । उनका रेलवे हॉस्पिटल द्वारा सेम्पल लिया गया था । नई दिल्ली से आने के बाद वे होम क्वारेन्टीन में थे ।

Created On :   10 May 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story