- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में 80 वर्षीय...
अलग-अलग सडक़ हादसों में 80 वर्षीय बुजुर्ग समेत 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के मैहर,अमरपाटन और उचेहरा थाना अंतर्गत सडक़ हादसों में 80 वर्षीय बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की जांच में जुट गई है।
केस-1
मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पाण्डेय ने बताया कि दीपेन्द्र प्रताप सिंह पिता रामदिनकर सिंह (25) निवासी बरेठी, रविवार को मैहर-सतना मार्ग पर अंबेडकर नगर के पास स्कूटी क्रमांक एमपी 19 एमवाई 3250 पर सवार होकर जा रहा था तभी दोपहर तकरीबन एक बजे पीछे से आए ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 9303 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दीपेन्द्र को ठोकर मारते हुए कुचल दिया। सडक़ हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। सडक़ हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उचेहरा के पास से ट्रक को जब्त कर लिया।
केस-2
उचेहरा थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि पिपरी कला निवासी मूलचंद्र उर्मलिया रविवार को सायकिल से उचेहरा से पिपरी कला जा रहे थे। तभी मैहर से सतना की तरफ आ रहे डंपर क्रमांक यूपी 96 टी 4061 के चालक ने पिपरी कला के पास सायकिल सवार को टक्कर मार दिया। सडक़ हादसे में मूलचंद्र की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।
केस-3
इसी प्रकार अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा गांव में अपरान्ह साढ़े 3 बजे सडक़ पार कर रहे बुजुर्ग को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि ककरा निवासी बाल्मीक पटेल (80)वर्ष सडक़ पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
Created On :   9 May 2022 3:23 PM IST












