विश्व रिकॉर्ड बनाने 3 लाख जबलपुरवासी मिलकर करेंगे शहर की सफाई, बच्चों से बुजुर्गों तक में गजब का उत्साह

3 lac Jabalpur residents are ready to make world record by cleaning
विश्व रिकॉर्ड बनाने 3 लाख जबलपुरवासी मिलकर करेंगे शहर की सफाई, बच्चों से बुजुर्गों तक में गजब का उत्साह
विश्व रिकॉर्ड बनाने 3 लाख जबलपुरवासी मिलकर करेंगे शहर की सफाई, बच्चों से बुजुर्गों तक में गजब का उत्साह

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बच्चे, युवा, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक स्वच्छता के महाअभियान में आहुति देने सब तैयार हैं। आज वह मौका है, जब शहर को स्वच्छ बनाने हजार-दो हजार नहीं, बल्कि लाखों कदम एक साथ आगे बढ़ेंगे। ऐतिहासिक इसलिए भी होगा, क्योंकि इस महाअभियान के बाद जबलपुर का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। 3 लाख नागरिक 10 से 12 बजे के बीच स्वच्छता से जुड़े कार्य करके इस रिकॉर्ड को बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता का संदेश देंगे। इस अभियान में नागरिकों के साथ ही सामाजिक, व्यापारिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का साथ मिलेगा।

विभिन्न स्थानों पर आयोजन
नगर निगम जबलपुर और स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से महापौर डॉ.स्वाति सदानंद गोडबोले के मार्गदर्शन में आज पिकथॉन का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर होने जा रहा है।

विभिन्न संस्थाओं का मिलेगा सहयोग
निगमायुक्त चंद्रमौलि शुक्ल ने बताया कि आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जबलपुर का नाम शामिल कराने एक साथ 3 लाख जबलपुरवासियों के द्वारा स्वच्छता से जुड़े कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ल्ड रिकार्ड हेतु नर्मदा सेवा न्यास, विश्व हिन्दू परिषद्, व्यापारी एवं नाविक संघ, जीआरसी, एसडीएम गोरखपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्राथमिक शाला कछपुरा, शीतल भ्रमण समिति, प्रेस क्लब, हमारा जबलपुर, संस्कार कावड़ यात्रा, महाप्रबंधक ओएफके, महाप्रबंधक व्हीएफजे, गढ़ा थाना, अंध-मूक स्कूल, जेसीटीसीएल, मॉडल स्कूल, मेडिकल कॉलेज, शासकीय प्राथमिक शाला अधारताल, नर्मदा सेवा, शिवसेना के अलावा अन्य संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा।

सबके सहयोग से बनेगी बात
- विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए आपके सहयोग की जरूरत होगी।
- आप जहाँ रहते हैं, वहाँ स्वच्छता का मोर्चा सँभाल सकते हैं।
- कुछ खास चिन्हित स्थानों पर भी जाकर सहयोग कर सकते हैं।
- दूसरों को आयोजन के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

अभियान के कुछ प्रमुख स्थान
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- गुलौआताल
- सिविक सेंटर
- व्हीकल फैक्ट्री
- बड़ा पत्थर रांझी
- भंवरताल
- छोटी लाइन फाटक
- आर्डीनेन्स फैक्ट्री खमरिया
- धनवंतरी नगर
- आईएसबीटी
- मॉडल स्कूल
- मेडिकल कॉलेज
- अधारताल
- तिलवाराघाट
- रामपुर
- शक्ति भवन रोड

Created On :   19 Dec 2018 9:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story