साडिय़ों में लिपटा था 3 लाख का गाँजा - महिला तस्कर सहित 3 आरोपियों से 28 किलो गाँजा जब्त 

3 lakh ganja was wrapped in saris - 28 kg of ganja seized from 3 accused including women smuggler
साडिय़ों में लिपटा था 3 लाख का गाँजा - महिला तस्कर सहित 3 आरोपियों से 28 किलो गाँजा जब्त 
साडिय़ों में लिपटा था 3 लाख का गाँजा - महिला तस्कर सहित 3 आरोपियों से 28 किलो गाँजा जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नशे के कारेाबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर माढ़ोताल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने दीनदयाल बस स्टैंड के समीप नया पुल पर एक महिला तस्कर सहित तीन आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 28 किलो गाँजा बरामद किया है। गाँजा तस्कर बैग में रखी साडिय़ों के बीच में गाँजा छिपाकर बेचने की फिराक में थे। पकड़ा गया गाँजा तीन लाख कीमत का बताया जा रहा है। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीनदयाल बस स्टैंड के पास नए पुल पर एक महिला व दो पुरुष 4 बैग लेकर खड़े हैं। बैग में गाँजा होने की संभावना जताई गई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की तो तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रीमती लता केवट निवासी देवरी पनागर हाल मुकाम कंचनपुर एवं उसके साथियों में सौरभ सोनी त्रिमूर्ति नगर व अंशुल उर्फ अंशु चौधरी भोला नगर माढ़ोताल बताया जो कि मूलता रीवा का रहने वाला है। पुलिस ने उनके पास मिले बैगों की तलाशी लेते हुए 28 किलो गाँजा जब्त किया है।
कार में मिला दो किलो गाँजा 
इसी तरह बेलबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर भवन के पास एक कार से दो किलो गाँजा बरामद किया है। टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि अम्बेडकर भवन के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 3970 सवार कार चालक गुलजार खान निवासी तैय्यब अली को पकड़ा और कार की तलाशी लेते हुए उसमें छिपा कर रखा गया दो किलो गाँजा बरामद किया। आरोपी गाँजा बेचने की फिराक में था।  
 

Created On :   24 March 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story