3 लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक, फोन कर पूछेंगे टीका लेने क्यों नहीं आए

3 lakh people did not take the second dose
3 लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक, फोन कर पूछेंगे टीका लेने क्यों नहीं आए
मुंबई 3 लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक, फोन कर पूछेंगे टीका लेने क्यों नहीं आए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भले ही कोरोना के मामले में तेजी से घट रहे हैं लेकिन मुंबई महानगरपालिका जल्द से जल्द 100 फीसदी टीकाकरण पूरा करना चाहती है। इसके लिए मनपा उन सभी लोगों स सम्पर्क करेंगी जिन्होंने पहला टीका लेने के बाद दूसरा टीका लेने नहीं आए। ऐसे लोगों से मनपा फोन कर दूसरा टीका न लेने का कारण पूछेगी। महानगर में ऐसे तीन लाख लोग हैं जिन्होंने दूसरा टीका नहीं लिया। मनपा अपने 24 वॉर रुम के जरिए दस दिनों के भीतर टीकाकरण अभियान को फिर से सामान्य करने की कोशिश करेंगी। क्योंकि दिवाली के दौरान मुंबई में तीन दिनों टीकाकरण बंद है। 

गौरतलब है कि मुंबई में करीब 500 टीकाकरण केंद्र है। जहां एक करोड़ 47 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसमें से 92 लाख लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहला डोज ली है। जबकि 56 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके है। इस दौरान पता चला है कि करीब तीन लाख लोगों ऐसे हैं जिन्होंने तय अवधि के बीत जाने के बावजूद टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। इसलिए अब मनपा इनसे फोन कर टीका न लेने का कारण पूछेगी। मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल चाहते हैं कि देश की आर्थिक राजधानी में जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा हो। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।  

 

Created On :   5 Nov 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story