- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन का सौदा कर 3 लाख की धोखाधड़ी -...
वाहन का सौदा कर 3 लाख की धोखाधड़ी - पीडि़त की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी कार बेचने का सौदा किया और क्रेता से 3 लाख रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद वह न तो रकम लौटा रहा है न ही कार को बेच रहा है। पीडि़त की शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया है। पुलिस के अनुसार बैतूल चिचोरी निवासी कमलेश शर्मा ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनके भाई दिनेश शर्मा खेरमाई वार्ड में रहते हैं। उन्होंने बताया था कि महाराणा प्रताप वार्ड सागर कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 7842 को बेच रहे हैं। उक्त वाहन को खरीदने के लिए अमित अग्रवाल से बातचीत की और 12 लाख में सौदा तय हुआ था। उसके बाद 94 हजार रुपये उन्होंने फोन पे के माध्यम से अमित अग्रवाल के खाते में ट्रांसफर किए थे। अमित ने उनसे दस दिन में एनओसी निकलवा कर गाड़ी देने कहा था। समयावधि पूरी होने पर वह गाड़ी देने टालामटोरी करने लगा और फिर 25 फरवरी 2021 को बेटे के बीमार होने का झाँसा देकर 2 लाख रुपये और ले लिए। रकम लेने के बाद वह न तो गाड़ी दे रहा है न ही रकम लौटा रहा है। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी। शिकायत जाँच उपरांत पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Created On :   19 March 2021 3:27 PM IST