- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फैक्टरी कर्मी के बैंक खाते से 3 लाख...
फैक्टरी कर्मी के बैंक खाते से 3 लाख निकाले - धोखाधड़ी का पता चलने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित बिलहरी निवासी एक फैक्टरी कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने वर्ष 2000 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाकर 3 लाख रुपए से अधिक रकम जमा कराई थी। उसके बाद जरूरत नहीं पडऩे पर खाते से लेन-देन नहीं किया, न ही एटीएम और चैकबुक ली थी। पैसों की जरूरत पडऩे पर वह 20 साल बाद 2020 में जब बैंक पहुँचा तो पता चला कि उसका खाता सागर ट्रांसफर हो गया है। पतासाजी करने पर खाते से 3 लाख निकाले जाने व अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार बिलहरी जनता स्कूल के पास रहने वाले नारायण प्रसाद बाबरिया उम्र 49 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आर्मी बेस 506 में कार्यरत है। उन्होंने जनवरी 2000 में सेंट्रल बैंक बिलहरी शाखा में बचत खाता खुलवाया था। उस खाते में 3 लाख रुपए से अधिक रकम जमा कराई थी, लेकिन उस खाते से लेन-देन की कभी जरूरत नहीं पड़ी। फरवरी 2020 में पैसों की जरूरत पडऩे पर बैंक गये और वहाँ पर 49 हजार रुपये का ट्रांसफर फॉर्म भरकर जमा किया तब उन्हें बताया गया कि उक्त खाता सागर ट्रांसफर हो गया है। पूछताछ करने पर बताया गया कि गलती से खाता ट्रांसफर हो गया है। जानकारी लगने पर उन्होंने आवेदन लगाकर खाता सही करवाया और पासबुक में एंट्री करवाई तो उसमें वर्ष 2012 की एंट्री नहीं दर्शायी गयी। जब स्टेटमेेंट निकलवाया तो पता चला कि उनके खाते से 2 नवंबर 2012 से 12 नवंबर 2012 के बीच कुल 2 लाख 70 हजार रुपये एटीएम से निकाले गये और करीब 40 हजार रुपये से पर्चेस किया जाने का पता चला। इस तरह किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाते से कुल 3 लाख 10 हजार रुपये निकालकर धोखाधड़ी की है।
Created On :   6 Jan 2021 3:27 PM IST