पमरे से चलने वालीं 3 जोड़ी गाडिय़ों को जनवरी अंत तक मिला एक्सटेंशन

3 pairs of pamare trains got extension till end of january
पमरे से चलने वालीं 3 जोड़ी गाडिय़ों को जनवरी अंत तक मिला एक्सटेंशन
पमरे से चलने वालीं 3 जोड़ी गाडिय़ों को जनवरी अंत तक मिला एक्सटेंशन

डिजिटल डैस्क  जबलपुर । पमरे से चलने वालीं 3 जोड़ी गाडिय़ों को जनवरी अंत तक एक्सटेंशन मिल गया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का खयाल रखते हुए रेल प्रशासन ने प्रत्येक बुधवार को चलने वाली जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की अवधि को 25 दिसम्बर से बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दी है। वहीं प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की अवधि 26 दिसम्बर से बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी है। जबलपुर अटारी व्हाया कटनी मुड़वारा को 31 दिसम्बर से बढ़ाकर 28 जनवरी, अटारी जबलपुर व्हाया कटनी मुड़वारा को 1 जनवरी से बढ़ाकर 29 जनवरी कर दिया गया है। जबकि जबलपुर अटारी व्हाया इटारसी को 28 दिसम्बर से बढ़ाकर 25 जनवरी और अटारी जबलपुर व्हाया इटारसी स्पेशल को 29 दिसम्बर से बढ़ाकर 26 जनवरी कर दिया गया है। ये गाडिय़ाँ अपने निर्धारित दिवस, ठहराव, समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।

Created On :   28 Dec 2019 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story