बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत

3 pilgrims die after tractor trolley overturns in Baghdara valley
बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत
बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत

 डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट -सतना स्टेट हाइवे की बगदरा घाटी के बटोही मोड़ में ट्रैक्टर -ट्राली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई,जबकि 28 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। नयागांव के थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों में बृजरानी पत्नी दिनेश पासवान (38) निवासी मेडीपुर थाना धाता (फतेहपुर), राजेश पुत्र थेपा पासवान (26) निवासी इकौरा थाना किशनपुर ( फतेहपुर) और शिवमोहन पुत्र रामदुलारे (50) निवासी भडहरी थाना सिराथू (कौशांबी) शामिल हैं। इन्हीं में से ट्राली के नीचे दबे एक शव को बाहर निकालने के लिए पोकलेन की मदद ली गई। हादसे में घायल 25 श्रद्धालुओं को चित्रकूट के जानकीकुंड अस्पताल में और 3 अन्य को मझगवां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 मैहर से जा रहे थे फहेहपुर
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से पासी समाज के श्रद्धालुओं का एक समूह  मुंडन संस्कार कराने के लिए ट्रैक्टर से मैहर स्थित मां शारदा मंदिर आया हुआ था। मंगलवार को लौटते समय शाम साढ़े 5 बजे करीब बगदरा घाटी के बटोही मोड़ की चढ़ाई में ट्रैक्टर के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली समेत पलट गया। दुर्घटना की खबर मिलने पर एसडीएम एचके धुर्वे, एसडीओपी अभिनव चौकसे और मझगवां के बीएमओ डा.तरुणकांत त्रिपाठी टीम समेत मौके पर पहुंच गए।

 

Created On :   16 Dec 2020 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story