शोरूम के मैनेजर एवं एक अन्य के साथलूट करने वाले 3 लुटेरे पकड़े गये 

शोरूम के मैनेजर एवं एक अन्य के साथलूट करने वाले 3 लुटेरे पकड़े गये 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पिछली रात्रि एक शोरूम के मैनेजर तथा अन्य युवक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष तीन भागने में सफल हो गाए । इस संबंध में थाना प्रभारी कुण्डम  प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि  2-8-21 की रात लगभग 9 बजे सकरी घाटी के पास काले रंग की 2 पल्सर मोटर सायकिल पर सवार 6 युवकों  द्वारा रूपये छीनने की सूचना पर तत्काल थाना क्षेत्र की नाकाबंदी करायी गयी उसी दौरान  ओमप्रकाश पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी पहाड़ीखेड़ा थाना बरेला ने बताया कि वह निवास मे नर्मदा मोटर्स बजाज शोरूम में मैनेजर का काम करता है दिनंाक 2-8-21 को वह ग्राम लहंगी के रहने वाले सुनील लोधी के साथ सुवह लगभग 9 बजे सुनील की मोटर साकयल में बैठकर नर्मदा मोटर्स बजाज शौरूम गया था,  दिनभर काम करने के बाद हम दोनों मोटर सायकल से शाम लगभग 7-45 बजे शोरूम का पैसा 84 हजार 155 रूपये तथा स्वयं के 9 हजार रूपये के एक काले रंग के  बैग में रख कर अपने घर जा रहे थे मोटर सायकल को वह चला रहा था तथा  पीछे सुनील बैठा था रास्ते में जाते समय जैसे ही ग्राम सकरी बंजारी माता मंदिर के नीचे मोड़ पर  रात लगभग 8-45 बजे पहुंचे तभी उनके पीछे आ रही 2 मोटर सायकिलों में से एक मोटर सायकल जिसमें 3 लड़के बैठे थे उसकी मोटर सायकल केा ओवरटेक करके उसकी मोटर सायकल के सामने आकर उसे रोक लिया तथा पीछे आ रही मोटर सायकल जिसमें भी 3 लड़के और बैेठे थे ने उन्हें आगे पीछे से घेर लिया,  सभी हाथ में बेसवाल का डण्डा तथा हाकी थे जो  हम दोनों के साथ मारपीट करने लगे तथा सुनील के पास रखा पैसे वाले बैग  एवं जेब मे रखे पर्स  जिमसें 1200 रूपये थे एवं उसका  रियलमी नोट 8 कम्पनी का मोबाइल एवं सुनील का कीपेड वाला मोबाइल छीन लिये तथा  दोनों मोटर सायकिलों में सभी 6 लोग निवास की तरफ भाग गये, फिर हम मोटर सायकल वहीं छोड़कर बंजारी माता मंदिर गये मंदिर के एक बाबाजी से मोबाइल लेकर अपने सेठ इंद्रकुमार पटैल एंव डायल 100 को सूचना दिये। मारपीट से उसे एवं सुनील को हाथ, पैरों में चोटें आयीं है। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान घेराबंदी के 2 काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल में 6 युवक थाने की ओर आते दिखे, पुलिस को देखकर एक पल्सर मे सवार 3 युवक भगने मे सफल हो गये , दूसरी  पल्सर मे सवार 3 युवकों को घेराबंदी कर पकडा गया , तीनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम सोनू पटेल पिता अर्जुन पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी बहोरीपार बरगी तथा विनोद पटेल पिता तीरथ पटेल उम्र 18 वर्ष  एवं शिवम पटेल पिता मिहीलाल पटेल उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी बल्हवारा थाना बरेला बताते हुये दूसरी पल्सर मेाटर सायकिल से भागने वाले साथियों के नाम संजय यादव एवं रोहित चैधरी दोनेा निवासी बहोरीपार बरगी तथा सोनू पटेल निवासी बल्हवारा बरेला बताये। पकड़े गये तीनों युवकों को थाना कुण्डम लाकर सघन पूछताछ की तो तीनो ने दूसरी पल्सर मोटर सायकिल से भागने वाले साथियो के साथ मिलकर मारपीट  रूपये एवं मोबाईल छीनना स्वीकार किया, पूछताछ करते हुये तीनों आरोपियों से छीने हुये रूपयों में से नगद 84 हजार 155 रूपये जप्त करते हुये छीने हुये मोबाईल के सम्बंध में पूछताछ करने पर 1 मोबाईल को घटना स्थल पर ही तोड कर फेंक देना तथा दूसरे मोबाईल को रास्ते मे फेंक देना बताये , आरोपियो से घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एन 1959 डला है तथा घटना स्थल से टूटे हुये मोबाईल के अवशेष जप्त करते हुये तीनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया।
 

Created On :   4 Aug 2021 8:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story