सिवनी के 3 मजदूरों की नागपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत

3 suture laborers killed by train in Nagpur
सिवनी के 3 मजदूरों की नागपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत
सिवनी के 3 मजदूरों की नागपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले के आदिवासी ब्लॉक धनौरा के ग्राम मुर्गहाईटोला के 3 आदिवासियों की मौत रेल ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी के चपेट में आने से हो गई । नागपुर संभाग के बोतीबुरी-उमरेड रेल लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत की यह घटना घटित हुई। घटना तब हुई, जब तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। मृतक में तीनों लोग सिवनी जिले के धनौरा विकासखंड के ग्राम मुर्गहाईटोला के रहने वाले थे। ये तीनों सिवनी जिले से मजूदरी करने के लिये नागपूर में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की निमार्णाधीन इमारत में मजदूरी करते थे।
मृतकों में 1 युवती व 2 युवक शामिल
सिवनी जिले के धनौरा विकासखंड के ग्राम मुर्गहाईटोला के रहने वाले नागपुर में मजदूरी करने के लिये गये हुये थे जहां पर उनकी रेल ट्रेक पार करते समय मृत्यू हो गई। घटना के दौरान मृतकों की शिनाख्त में कमलेश पिता गोधनलाल मर्सकोले उम्र लगभग 20,शारदा पिता शेखलाल सैयाम उम्र लगभग 19 और योगेश पिता अतर सिंग उइके उम्र लगभग 30 के रूप में की गई है। वहीं बुटिबोरी पुलिस थाने के निरीक्षक आसिफ शेख ने बताया-तीनों लोग यहां वरंगा गांव में रहते थे। वे साप्ताहिक सब्जी बाजार में जा रहे थे। रेल ट्रैक पार करते समय तीनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
 

Created On :   20 Jan 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story