- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3 साल पहले लगी थी गोली, अब हुआ...
3 साल पहले लगी थी गोली, अब हुआ चित्रा हथिनी का ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लगभग तीन साल पहले संजय टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था। जिसे संजय टाइगर व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रख लिया गया था। इसमें से एक हथिनी चित्रा को आसपास के गाँव वालों ने अपने बचाव के लिए उत्पात मचाने के दौरान गोली मार दी गई थी, जो उसके पैर पर जाकर लगी थी, तब से लेकर अब तक चित्रा हथिनी को सही इलाज नहीं मिल पा रहा था। उसके घाव से लगातार मवाद रिस रही थी। सूचना पर हथिनी चित्रा का वेटरनरी विवि के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सफल ऑपरेशन किया गया। तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में प्रभारी संचालक डॉ. शोभा जावरे, डॉ. अमोल रोकड़े और डॉ. बबीता दास सहित संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, वाई.पी. सिंह, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   8 Jun 2021 3:28 PM IST