शबरी जलप्रपात में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत

3 youths of same family died due to drowning in Shabri Falls
 शबरी जलप्रपात में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत
 शबरी जलप्रपात में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत मारकुंडी थाना क्षेत्र के शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के 3 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांदा के अतर्रा कस्बे में रहने वाले साहिल साहू पुत्र अशोक कुमार 20 वर्ष, मोहित साहू पुत्र देवेंद्र साहू 22 वर्ष, आकाश साहू पुत्र विद्यासागर साहू 20 वर्ष और उसके छोटे भाई पियूष साहू 18 वर्ष समेत आधा दर्जन युवक बोलेरो में सवार होकर रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे शबरी जल प्रपात पहुंचे थे। यहां पर कुछ देर घूमने के बाद सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतर गए, मगर गहराई का अंदाजा न होने के कारण एक-एक कर डूबते चले गए। इस बीच दो लोग तो किसी तरह बाहर आ गए, मगर उनके 4 साथी नहीं निकल पाए। उनके बचाव के लिए दोनों युवकों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए, किसी ने मारकुंडी पुलिस को भी सूचित कर दिया, लिहाजा कुछ देर में बचाव दल भी मौके पर आ गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साहिल और मोहित को जलप्रपात से निकाल कर डायल 112 वाहन से नजदीकी मझगवां स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं करीब 1 बजे आकाश और पियूष को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से मानिकपुर के लिए रवाना किया गया, मगर रास्ते में ही पियूष ने दम तोड़ दिया।  
2 के शवों का पोस्टमार्टम मझगवां में
साहिल और मोहित की मौत की खबर अतर्रा पहुंचते ही परिजन भागे-भागे मझगवां पहुंच गए। यहां पर उनके शव देखते ही घरवाले रोने-बिलखने लगे। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। रिश्तेदारों ने किसी तरह परिजनों को संभाला, तब जाकर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया, वहीं तीसरे युवक का शव परीक्षण मानिकपुर में किया गया।
 

Created On :   19 July 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story