टायर कारोबारियों से हड़पे 30 लाख, पुलिस कर रही तलाश

30 lakhs grabbed from tire traders, police searching
टायर कारोबारियों से हड़पे 30 लाख, पुलिस कर रही तलाश
टायर कारोबारियों से हड़पे 30 लाख, पुलिस कर रही तलाश



डिजिटल डेस्क  जबलपुर। सस्ती कीमत पर टायर के साथ टायर रिमोल्डिंग से संबंधित कच्चे माल की सप्लाई करने के नाम पर चेन्नई के एक जालसाज ने जबलपुर के 4 टायर व्यापारियों को झाँसा देकर करीब 30 लाख की ठगी कर ली। स्थानीय व्यापारियों द्वारा जब पतासाजी की गयी तो उन्हें पता चला कि जिस फर्म के नाम पर उनसे रकम वसूली गयी है उस नाम की फर्म है ही नहीं।  जालसाज द्वारा करामात दिखाते हुए ठगी किए जाने की स्थानीय व्यापारियों की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी जालसाज की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 
  सूत्रों के अनुसार गढ़ा निवासी टायर व्यापारी कुलदीप चतुर्वेदी, बेदी नगर ने पुलिस को बताया कि उसके व अन्य स्थानीय व्यापारियों द्वारा 5 नवंबर 2018 से 16 अक्टूबर 2019 तक चेन्नई की सेंथो अमान ट्रेडर्स के संचालक वेंकट चेलम से लाखों रुपये के टायर सहित रबर बैल्ट आदि का सौदा किया गया था, जिसकी सप्लाई समय पर की गयी थी। उसके बाद चारों स्थानीय व्यापारियों ने करीब 30 लाख  के सामान का ऑर्डर कर भुगतान कर दिया था। भुगतान होने जाने के बाद उक्त व्यापारी द्वारा जल्द ही सप्लाई का भरोसा दिलाया गया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब सप्लाई नहीं हुई तो टायर व्यापारियों ने चेन्नई के फर्म संचालक से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। व्यापारियों द्वारा जब चेन्नई में फर्म के संबंध में जानकारी जुटाई गयी तो उन्हें पता चला कि उक्त नाम की कोई फर्म है ही नहीं। उक्त जालसाज द्वारा राजिक खान, इबरार अंसारी व मनोज चौकसे आदि से भी जालसाजी की गयी है। शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।  
मार के फिकवा दूँगा - वेंकट चेलम द्वारा व्यापारियों को मोबाइल  पर गाली-गलौज कर धमकियाँ दी जा रही हैं। वह पैसे वापस करने से मना करते हुये कहता है कि पैसे वापस नही करूँगा, जिससे  जो करते बने कर ले और यदि यहाँ चैन्नई आए तो मार के फिकवा दूँगा किसी को पता भी नहीं चलेगा कि  कहाँ चले गये। 
इनका कहना है-
 स्थानीय व्यापारियों से 30 लाख की ठगी के मामले में टायर व्यापारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही एक टीम आरोपी की पतासाजी के लिए चेन्नई भेजी जाएगी।
शफीक खान, टीआई

Created On :   15 March 2020 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story