- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 30 मीट्रिक टन मिली, कल से अल्टरनेट...
30 मीट्रिक टन मिली, कल से अल्टरनेट डेज पर मिलेगी 35 मी. टन ऑक्सीजन - मुख्यमंत्री ने सांसद को दी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी को जल्द ही पूरा करने के प्रयास प्रदेश शासन की तरफ से किए जा रहे हैं। इस संबंध में सांसद राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की, जिसके बाद प्रदेश शासन ने शुक्रवार को जबलपुर के लिए 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भिजवाई और इस बात का आश्वासन दिया कि शनिवार से हर दूसरे दिन (अल्टरनेट डेज में) 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जबलपुर पहुँचाई जाएगी। सांसद श्री सिंह ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जबलपुर में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जरूरी सुविधाओं के साथ संसाधनों को पूरा किया जाएगा।
बैंगलुरु की दवा कंपनी भेजेगी पाँच हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
ऑक्सीजन के साथ रेमडेसिवर इंजेक्शन की किल्लत को दूर करने के लिए सांसद राकेश सिंह ने बैंगलुरु की एक दवा कंपनी से चर्चा की, जिसके बाद कंपनी ने इस महीने 5 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शनों को भेजने की जानकारी दी। इसकी पहली खेप सोमवार को 1 हजार इंजेक्शन जबलपुर पहुँच जाएगी।
Created On :   17 April 2021 2:22 PM IST