जबलपुर में दो डॉक्टर सहित 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 868 हो गई - एक मौत

30 new corona positive including two doctors in Jabalpur, number of patients increased to 868
जबलपुर में दो डॉक्टर सहित 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 868 हो गई - एक मौत
जबलपुर में दो डॉक्टर सहित 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 868 हो गई - एक मौत

डिजिटलन डेस्क जबलपुर । जिले में मंगलवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं, वहीं सोमवार की देर रात भर्ती बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृत हुए गोहलपुर  निवासी 68 साल के मरीज को साँस की तकलीफ होने पर सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था। अन्य मरीज में दो डॉक्टर तथा एक एल्गिन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का सहायक शामिल है। इस तरह जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 868 हो गई है । नए मरीजों में एल्गिन अस्पताल की 39 साल की महिला चिकित्सक जो कि दो दिन पहले यहां संक्रमित मिली मरीज के संपर्क में थीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिली हैं। इनके साथ ही यहां के ऑपरेशन थिएटर का 39 साल का सहायक भी संक्रमित मरीज के संपर्क से पॉजिटिव हुआ है। एक अन्य डॉक्टर जसूजा सिटी निवासी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर हैं। अन्य मरीजों में नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी बैंगलोर से 17 जुलाई को शहर आए 50 साल के व्यक्ति, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 62 साल तथा   राइट टाउन निवासी 84 वर्षीय वृद्ध हैं। 
इनके अलावा कुचैनी परिसर दमोहनाका निवासी 67 साल के वृद्ध, जीआरपी कॉलोनी निवासी कटनी में पदस्थ रेल पुलिस के 58 साल के कांस्टेबल, सिहोरा के नुरसिंघी गांव का 26 साल का युवक, ओएफके में कार्यरत मानेगांव चम्पानगर  निवासी 49 वर्षीय पुरुष, एसएएफ की छठवीं बटालियन का जवान शामिल है। इनके साथ ही जागृति नगर अमखेरा रोड गोहलपुर निवासी 40 साल के पुरुष एवं 65 साल की महिला, संजीवनी नगर निवासी 27 साल का युवक,  निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत और पूर्व में पॉजिटिव आये अपने सहकर्मी के सम्पर्क में रहे संस्कार कॉलोनी न्यू रामनगर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, गांधी नगर न्यू कंचनपुर निवासी 25 साल का युवक एवं रसल चौक में कम्प्यूटर शॉप का संचालक अधारताल निवासी 44 वर्ष का व्यक्ति शामिल है। इनके साथ ही विजय नगर निवासी 45 वर्ष का पुरुष, जवाहरगंज निवासी 67 साल का वृद्ध, पूर्व संक्रमित के सम्पर्क में आई पूर्वी बेलबाग घमापुर निवासी 24 साल की महिला,  आरटीओ  एजेंट आजाद नगर रांझी निवासी 26 साल का युवक तथा पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आए ईसाई मोहल्ला गोरखपुर निवासी 45 एवं 43 वर्ष के पुरुष शामिल हैं।
 

Created On :   22 July 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story