30 हजार घरों को डबल सप्लाई से मिलेगी बिजली

30 thousand houses will get electricity through double supply
30 हजार घरों को डबल सप्लाई से मिलेगी बिजली
30 हजार घरों को डबल सप्लाई से मिलेगी बिजली

अच्छी पहल - गोराबाजार सब स्टेशन बनकर तैयार, एक ट्रांसफॉर्मर हुआ चार्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर की आधी आबादी अभी जो 132 केवी विनोबा भावे सब स्टेशन पर आश्रित है। यहां के वाशिंदों को अब उस विनोबा भावे सब स्टेशन में फॉल्ट आने पर भी अँधेरे में नहीं रहना पड़ेगा। करीब 30 हजार लोगों के लिए बिजली का नया विकल्प 220 केवी का गोराबाजार सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है, जिसमें 5 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर चार्ज होने के बाद अब इससे डबल सप्लाई से बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी। 
मप्र ट्रांसमिशन कंपनी ने सब स्टेशन में उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए हैं, जिसके बाद अब डिस्कॉम द्वारा 33 केवीए लाइन जोडऩे की  तैयारी की जा रही है। इस सब स्टेशन से पहली लाइन पूर्व संभाग के विनोबा भावे सब स्टेशन से जुड़े करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के लिए होगी।
वीआईपी क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
 गोराबाजार सब स्टेशन से सप्लाई चालू होते ही व्हीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन, पचपेढ़ी, डुमना मार्ग, सिविक सेंटर, सदर के साथ ही घमापुर, मिशन कम्पाउण्ड, घंटाघर, हनुमानताल, ब्यौहारबाग, फूटाताल, कटंगा, द्वारका नगर, करमचंद चौक सहित अन्य आसपास के क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें डबल सप्लाई का लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों में फॉल्ट आने पर गोराबाजार लाइन से आपूर्ति हो जाएगी। 
इसी माह होगा ट्रायल
ट्रांसको कंपनी के अधिकारियों की मानें तो इसी माह डबल सप्लाई से आपूर्ति करने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए पहले मॉक ड्रिल होगी। पहला प्रयोग सफल हुआ तो इसे 6 माह के लिए लगातार चालू रखा जाएगा। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के 6 फीडर भी जोड़े जाएँगे।
अमरकंटक भी जुड़ा
बिजली अधिकारियों की मानें तो गोराबाजार सब स्टेशन से दो 220 केवी सब स्टेशनों की विद्युत सप्लाई होगी। एक 220 केवी सब स्टेशन जबलपुर और दूसरा अमरकंटक ताप विद्युत गृह से सीधे इसे जोड़ा जाएगा। इससे 22 केवी सब स्टेशन जबलपुर में किसी प्रकार का फॉल्ट आने पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह से सीधे विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी और शहर के आधे हिस्से को अँधेरे में डूबने से बचाया जा सकेगा। 
ऐसे होगा फायदा
* शहर के बिजली सप्लाई के एक नहीं अब तीन विकल्प तैयार होंगे।
* विनोबा भावे सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आई तो तत्काल दूसरे सब स्टेशन से सप्लाई चालू होगी।
* वितरण कंपनी को सब स्टेशन पर फॉल्ट के दौरान भी सप्लाई चालू रखने में सहायता मिलेगी।
 

Created On :   3 Feb 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story