- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदर्श विद्यालय बनेंगे जिला परिषद के...
आदर्श विद्यालय बनेंगे जिला परिषद के 300 स्कूल, बजट में सरकार ने किया था ऐलान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में जिला परिषद के 300 स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार हर तहसील में जिला परिषद के एक स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने के लिए चयनित किया जाएगा। राज्य भर में कुल 300 स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाए जाएगा। आदर्श स्कूल में जिला परिषद स्कूलों की कक्षा पहली से सातवीं तक की कक्षाएं होंगी। जरूरत पड़ने पर कक्षा आठवीं को भी जोड़ा जाएगा। सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चयनित स्कूलों की पुष्टि कर 15 दिनों में सरकार को अवगत करना होगा। सरकार ने आदर्श स्कूल के मापदंड और परिभाषा को स्पष्ट किया है।
आदर्श स्कूल में भौतिक सुविधा, शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर दिया जाएगा। आदर्श स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों को कम से कम पांच साल तक उसी स्कूल में पढ़ाना होगा। शिक्षक अपने तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। आदर्श स्कूल के तहत प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए बैग मुक्त स्कूल की परिकल्पना की गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने मार्च 2020 के बजट में जिला परिषद के स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी।
Created On :   26 Oct 2020 8:49 PM IST