- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ढाई सौ बकायादारों से जमा कराए 31...
ढाई सौ बकायादारों से जमा कराए 31 लाख
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध अब कनेक्शन काटने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत बुधवार को सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग के अंतर्गत करीब 86 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इस दौरान ढाई सौ उपभोक्ताओं से 31 लाख रुपए जमा कराए गए। पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता जो सूचना दिए जाने के बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके चलते बुधवार को संबंधित क्षेत्र अधिकारियों को उनके क्षेत्र के बकायादारों की सूची देकर राशि जमा कराने व डिस्कनेक्शन कराने कहा गया। इनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 86 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इस दौरान जेई सुमन सिसोदिया द्वारा 112 उपभोक्ताओं से 7 लाख रुपए, सुमन सिन्हा, रुचि अहिरवार, अनिल तिवारी द्वारा 137 उपभोक्ताओं से 17 लाख व एसके पांडे और रवितोष शर्मा के द्वारा 7 लाख रुपए जमा कराए गए हैं।
Created On :   17 Jun 2021 4:28 PM IST