एटीएम क्लोन बनाकर खाते से निकाल लिए 3.15 लाख

एटीएम क्लोन बनाकर खाते से निकाल लिए 3.15 लाख
एटीएम क्लोन बनाकर खाते से निकाल लिए 3.15 लाख

झारखंड से हुआ ट्रांजेक्शन, अमलाई थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क शहडोल । 
अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से 3.15 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। यह ट्रांजेक्शन धनबाद (झारखंड)  से किया गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए साइबल सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चीपहाउस निवासी 61 वर्षीय शेषनाग यादव पिता रामरुचि यादव ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां कॉलरी में काम करते थे। वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं। बदमाशों ने उनके एटीएम का क्लोन बनाकर उनके खाते से एक साथ 3.15 लाख रुपए निकल लिए। खाते से 10 हजार से अधिक की निकासी पर मोबाइल में ओटीपी आता है, लेकिन उनके मोबाइल में ओटीपी नहीं आया है। प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।साइबल सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   13 July 2021 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story